बालिका को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

Sunday, 30 September 2012


गजरौला (अमरोहा)। दुकान से चोरी करते पकड़ी गई एक बालिका को कुछ व्यापारियों ने पुलिस को सौंपने के बजाए बेहद शर्मनाक सजा दी। उसे टेलीफोन के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। दिल दहलाने वाली इस पिटाई को देखकर लोगों ने बालिका को मुक्त कराने का प्रयास भी किया। लेकिन व्यापारी नहीं माने। बाद में पुलिस ने पहुंचकर बालिका को मुक्त कराया। 

नगर के बस्ती रोड स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज केपास शनिवार को एक बालिका अपनी मां व अन्य बच्चों के साथ एक दुकान पर पहुंची। मां ने दुकानदार को बातों में लगा दिया और बच्चों ने सूट व जींस की पेंट चोरी कर ली। जानकारी होने पर अन्य बच्चे व मां तो मौके से फरार हो गई। लेकिन व्यापारियों ने बालिका को पकड़ लिया। व्यापारियों ने बालिका को पुलिस को सौंपने के बजाए टेलीफोन के खंभे से रस्सी से बांध दिया और बुरी तरह पीटा। इस शर्मनाक घटना को देख मौके पर एकत्रित हुए लोगों व बैंक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे मुक्त कराने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी नहीं माने और बालिका को पीटते रहे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बालिका को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने व्यापारियों को कड़ी चेतावनी भी दी। पुलिस बालिका को लेकर कोतवाली पहुंची। वहीं दूसरे आरोपी बालक को भी पकड़ लिया। एसआई ने बताया कि चोरी के आरोप में बच्चों पर तो कार्रवाई होगी, वहीं व्यापारियों द्वारा बालिका को बंधक बना मारपीट करने पर भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
Source: Amarujala

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़