| कोतवाली में गुमसुम बैठी अनिल सेठी की बेटी |
मुरादाबाद। मामला जनपद के ठाकुरद्वारा का है। शहर के मुहल्ला पीपलटोला में राजपाल और अनिल सेठी का मकान को लेकर विवाद चल रहा था। जो सोमवार को मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर हंगामा, नोंकझोंक हुई।
पुलिस ने दोनों ओर से कई लोगों को गिरफतार कर लिया। अनिल सेठी की पत्नी व बेटी लक्ष्यता पुलिस को मारपीट के निशान दिखा कर घंटों तक रोती रहीं। देर रात तक कोतवाली में हंगामा हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment