बेख़ौफ़ ईंट भट्टा स्वामी...

Friday, 21 December 2012


लखीमपुर खीरी । रफ़्तार 24 न्यूज़  

गोपाल गिरी। न्यायालय और सरकार द्वारा ईंट भट्ठों पर लगाईं गई पाबंदी भले ही पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है वही लखीमपुर जिले के  ईंट भट्ठे बेधड़क होकर चल रहे है / मितौली छेत्र  से मिली तस्वीर साफ़ बया कर रही है कि जिले में लगाईं गई पाबंदी का अनुपालन कितनी सख्ती से कराया जा रहा है /भट्ठों की चिमनियो से उठता धुँआ और धधकती आग ही क़ानून की अवमानना  का सुबूत नहीं है बल्कि धूप में सूखने के लिए रखी ताजी इंट इनके बुलद हौसलों का जीता जागता सुबूत है  / ईंट बनाने पर लगी रोक के बाद  ईंटो की कीमत में इजाफा हो जाने से भट्ठा व्यवसाई नियम क़ानून को ताक  पर रख कर मुनाफ़ा कमाने के लिए किसी  भी जोखिम के लिए मुस्तैद   है / जिलाप्रशाशन की तरफ से कठोर कार्यवाई  का आभाव व्यवसाय से जुडे लोगो के होसले बुलंद कर रहा है / जिले में कई दर्जन भट्ठे बेधड़क होकर धधक  रहे है /अडतीस सौ रुपय सैकडा में मिलने वाली ईंट  अब पाबंदी के बाद खुले तौर  पर पांच हजार रुपय में बेची जा रही है जबकी भट्ठा व्यवसाई लगातार ईंट बनाने के बाबजूद पाबंदी का खामियाजा जरुरतमंदो की जेबों से पूरा कर रहे है / जिला प्रशाशन की निगरानी में भट्ठों का बेलगाम दिखना कई सवाल खडे कर रहा है जिससे साफ़ तौर पर कहा जा सकता है की प्रशाशन कानून का उल्लंघन कर रहे भट्ठा व्यवसाइयो को तिरछी निगाह से नहीं देख पा रहा है /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़