स्पीक एशिया सपोर्ट ग्रुप से खबर आ रही है कि स्पीक एशिया में जिन लोगों ने एक्सिट आप्शन चुना था उन्हें भुगतान का पहला प्रयोग सफल रहा। अब दूसरे बैच को भुगतान अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा।
स्पीक एशिया के सपोर्ट ग्रुप ने अपने मेल में लिखा है कि ठाणे और रायगढ़ के मामलों का निपटारा भी आगामी 7 दिसम्बर तक हो जाएगा। बताया यह भी गया है कि जब एक्सिट आप्शन चुनने वालों का भुगतान पूरा हो जाएगा तो कंपनी एक बार फिर नई शुरूआत करेगी।
सपोर्ट ग्रुप ने चिंता जताई है कि स्पीक एशिया के बिजनेस मॉडल को और भी कई एमएलएम कंपनियों ने अपना लिया है। अत: अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जब स्पीक एशिया वापस आएगी तो कुछ नए तरीके और नए बिजनेस मॉडल के साथ होगी।
सपोर्ट ग्रुप ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ लोग नकली फेसबुक पेज बनाकर पेनलिस्ट से स्पीक एशिया की ओर से संपर्क कर रहे हैं। सपोर्ट ग्रुप ने पेनलिस्ट से अपील की है कि वो ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और एकता बनाए रखें।
सपोर्ट ग्रुप ने अपने मेल में पेनलिस्टों से समर्थन बनाए रखने की अपील की है एवं आभार जताया है कि वो लगातार संघर्ष में शामिल रहे एवं उन्होंने स्पीक एशिया पर विश्वास किया।

0 comments:
Post a Comment