Sunday, 30 September 2012

बालिका को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा


गजरौला (अमरोहा)। दुकान से चोरी करते पकड़ी गई एक बालिका को कुछ व्यापारियों ने पुलिस को सौंपने के बजाए बेहद शर्मनाक सजा दी। उसे टेलीफोन के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। दिल दहलाने वाली इस पिटाई को देखकर लोगों ने बालिका को मुक्त कराने का प्रयास भी किया। लेकिन व्यापारी नहीं माने। बाद में पुलिस ने पहुंचकर बालिका को मुक्त कराया। 

नगर के बस्ती रोड स्थित ज्ञान भारती इंटर कालेज केपास शनिवार को एक बालिका अपनी मां व अन्य बच्चों के साथ एक दुकान पर पहुंची। मां ने दुकानदार को बातों में लगा दिया और बच्चों ने सूट व जींस की पेंट चोरी कर ली। जानकारी होने पर अन्य बच्चे व मां तो मौके से फरार हो गई। लेकिन व्यापारियों ने बालिका को पकड़ लिया। व्यापारियों ने बालिका को पुलिस को सौंपने के बजाए टेलीफोन के खंभे से रस्सी से बांध दिया और बुरी तरह पीटा। इस शर्मनाक घटना को देख मौके पर एकत्रित हुए लोगों व बैंक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे मुक्त कराने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी नहीं माने और बालिका को पीटते रहे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बालिका को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने व्यापारियों को कड़ी चेतावनी भी दी। पुलिस बालिका को लेकर कोतवाली पहुंची। वहीं दूसरे आरोपी बालक को भी पकड़ लिया। एसआई ने बताया कि चोरी के आरोप में बच्चों पर तो कार्रवाई होगी, वहीं व्यापारियों द्वारा बालिका को बंधक बना मारपीट करने पर भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
Source: Amarujala

महिला से मारपीट के बाद अर्धनग्न कर तीन किमी घुमाया


मुरैना। बलालपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला को आधा दर्जन लोगों ने अर्धनग्न कर गांव में करीब 3 किलोमीटर तक घुमाया।
इससे पहले महिला को पीटा भी गया। घटना के दौरान महिला के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर बंदूक तान दी। पुलिस ने मामले में छह में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar

रेबेक्का बनी “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड 2012”


रेबेक्का लोगें बेन्न बनीमिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड २०१२
श्री साई प्राइवेट एंटरटेनमेंट्स, का सौंदर्य प्रतियोगिता के श्रेत्र में एक और उपलब्धि


Randhir Batsh

नई दिल्ली 30 सितम्बर 2012 : गत रात नई दिल्ली में आयोजितसौंदर्य प्रतियोगितामिस इडिया वर्ल्ड वाईड २०१२काताज छत्तीसगढ़ की रेबेक्कालोगें बेन्न को मिला जो की पेशे से एक स्पोर्ट टीचर हैǀ  इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन होटलप्रीमियम इन में हुआǀ इस प्रतियोगिता में  देश भर से o प्रतिभागी महिलाए एक  प्रतिभागी महिला दक्षिण अफ़्रीका से चयनित कि गई थी ǀ
प्रतियोगिता में दिल्ली की निशा शर्मा एवम मुंबई की प्रीती सिंह संयुंक्त रूप से दुसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरा स्थांत नागपुर की सारीका सापरा को मिला


यह प्रतियोगिता श्री साई एंटरटेनमेंट्स द्वारा आयोजित की गई , यह एक सौंदर्य प्रतियोगिता के श्रेत्र में एक बड़ी उपलब्धि  हैǀ श्री भरत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स , श्री आर. डि लाल निदेशक आई.आई.एफ. टी, लोटस फ़िल्म निदेशक श्री पी. मोहंती, अदिति गोवेतकर (कलाकार), सारा खान(कलाकार), नवाबशाह(कलाकार), हसलीन कौर (पूर्व मिस इडिया) सुलक्षणा मोंगा (फ़ैशन डिजाइनर),प्रतियोगिता के जज बनेǀ

कार्यक्रम का प्रबंधन  श्री साई एंटरटेनमेंट्स कि सीईओ ईशरीन द्वारा किया गया ǀ बाब्ला कतुरिया द्वारा नृत्य, रॉनी द्वारा फोटोग्राफी, साची और संचिता का फ़ैशन डिजाइन के द्वारा योगदान रहा ǀ श्री भारत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स के अनुसार. लिमिटेड, “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईडभारत से सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश के लिए के लिए एक अवसर देता हैआज के इस दौर में, खासकर महिलाये चाहे वो गृहणी हो या कामकाजी अपने लिए वक्त नहीं निकल पाती या अपना जीवन पारिवारिक जिम्मेदारियो  तक सीमित कर चुकी है, मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईडउन्हें वो अवसर प्रदान करता है जिसमे वो सुन्दरता और प्रतिभा  को निखार सकती हैǀ

श्री पी मोहंती निदेशक लोटस फिल्म्स  ने कहा यह एक बड़ा मंच है पूरे भारत और विदेशों के सभी सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं को एक अवसर देता है, ताकी वे अपने , सौंदर्य और बुद्धिमता का प्रमाण दे सकेǀ इस अवसर पर श्री रतनदीप लाल संस्थापक फैशन टैक्नोलॉजी (आईआईएफटी) ने बोलते हुए कहा  कि इस प्रतियोगिता ने महिलाओं और डिजाइनरों को अद्भुत अवसर दिया है ,ताकी वे प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकेǀ

भारत के सुंदर और प्रतिभाशाली विवाहित महिलाओं के लिए ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने के लिए एक बड़ा मंच है, कोई भी भारतीय विवाहित महिला जिसकी उम्र २४ तो ४० वर्ष हो प्रतियोगिता में भाग ले सकती है और वह किसी भी मॉडलिंग एजेंसी के साथ किसी भी व्यावसायिक अनुबंध ना होǀ महिलाओं ने जो आकर्षण खो दिया था, वह इस प्रतियोगिता द्वारा  यह सुनिश्चित करेंगे कि वह ज़िंदादिल , साहसी, स्पार्कलिंग महिलाओं में से एक हैǀ










Saturday, 29 September 2012

एस डी एम ने कर्मचारी को मारा थप्पड़, सुरक्षा स्टाफ ने भी किया हाथ साफ़


GOPAL GIRI

लखीमपुर खीरी। अंग्रेजो की सामंतशाही जिले में एक बार फिर ताजा हो गई बेलगाम नौकरशाह ने एक कर्मचारी को नाराज होकर इस बात के लिए थप्पड़ मार दिया कि कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी से वो सहमत नहीं थे।
मामला बाकेय्गंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का है। यहाँ सुपरवाइजर के पद पर तैनात सुभाष चन्द्र जैसवाल जो फार्मासिस्ट का भी काम देख रहा है। शाम करीब पाच बजे  एस डी एम् गोला एस पी सिंह शराब के नशे में धुत होकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुचे  और कर्मचारी से संक्रामक रोग के बारे में जानकारी मागी जब कर्मचारी ने इसकी जानकारी दी तो एस डी एम् उससे सहमत नहीं हुए और उन्होने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया यही नहीं एस डी ऍम के हाथ साफ़ करने के बाद साथ मौजूद सुरक्षा स्टाफ ने भी कर्मचारी की बुरी तरह धुनाई कर दी जिससे स्वास्थय केंद्र पर हडकंप मच गया और कर्मचारी अपनी सीटो से उठकर एस डी ऍम  मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे / जिले में बेलगाम हो चुकी नौकर शाहीके इस कारनामे से  कर्मचारियों में आक्रोश फ़ैल गया है कर्मचारी नेताओं ने एस डी ऍम के विरुद्ध मुकदमा दराज कर उनको निलंबित करने की मांग की है कर्मचारी नेताओं का यह भी कहना है कि अगर समय रहते कार्यवाई नहीं की गई तो वो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जायेगे /लखीमपुर खीरी के बाकेय्गंज में ताना शाही और लालफीता शाही का नंगा नाच जिसके बताने के  लिए निकाला गया कोई जूमला भी बौना रह जाए / फिलहाल जिले भर में स्वास्थय महकमे से जुडे लोगो में काफी उबाल है /

तीन हजार में बिक गर्इ मासूम की इज्जत



अमरोहा। मामला नौगांवा सादात के निकटवर्ती एक गांव का है। गरीब मासूम छात्रा को अमीर बिगड़ैल युवक ने हवस का शिकार बना लिया। पंचायत हुर्इ और मासूम की इज्जत की कीमत मात्र तीन हजार रूपये लगायी गयी।

आपको सुनकर भले ही आश्चर्य हो रहा हो, लेकिन यहां यह बात किसी के लिए नर्इ नहीं है। आए दिन ऐसी शर्मनाक घटनाऐं यहां होती रहती हैं। यह सब जानकर भी हम चुप बैठे है...क्यों? क्या गरीबों की बेटियों की कोर्इ इज्जत नहीं होती? यह कैसा फैसला है ? क्या फायदा होता है ऐसी पंचायतों से? ये लोग क्यो दे रहे हैं इन वहशियों को बढ़ावा ?
सवाल तो हजारों है। पर जवाब कोर्इ नहीं। पैसे की चकाचौंध ने ग्रामीणों को अंधा बना दिया है। जो अमीर है वह गरीबों का किसी भी रूप से शोषण कर सकता है। बेशक पंचायत होगी, जिसमें कुछ रूपये देकर ये लोग बड़े आराम से बच कर निकल जाऐंगे। 
कदम उठाऐं, भेदभाव न करें:
इस तरह के मामले में गलती न तो अमीरी की है और न ही गरीबी की। गलती है इस तुच्छ सोच की। भेदभाव न करें, बेशक बदलाव होगा। बस जरूरत है आगे बढ़कर बोलने की। गरीबों को बराबर सम्मान दें, याद रखें पैसे से कोर्इ छोटा बड़ा नहीं होता। सोच हमें छोटा, बड़ा बनाती है। 

मासूम को मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे


जयपुर. नाहरगढ़ इलाके में करीब छह माह पहले एक महिला से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू मुल्ला उर्फ अब्दुल फरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं। वह पिछले काफी अरसे से यहीं रहता है। जयलाल मुंशी का रास्ता में संतोषी माता मंदिर के समीप रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि 25 जून को राजू उसे कमरे में अकेला पाकर अंदर घुस गया। उसने छोटे बच्चे को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद केस दर्ज होने पर वह भाग निकला।
Source: Dainik Bhaskar

सहेली के भाइयों ने बनाया हवस का शिकार, अब खाएंगे जेल की हवा

बूंदी.कोर्ट ने 11 माह पुराने एक किशोरी से ज्यादती के मामले में दो सगे भाइयों को 10-10 वर्ष के कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10-10 हजार रु. का जुर्माना भी किया है। अभियोजन के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी किशोरी पिछले साल 26 अक्टूबर की रात पड़ोस में रहने वाली सहेली के यहां जा रही थी। 

उस दिन दीपावली का त्योहार था। इसी दौरान रास्ते में सहेली के भाई लोकेश व मुकेश पुत्र गोपाल खाती ने उससे ज्यादती की थी।बाद में किसी तरह वह घर पहुंची और मां को सारी घटना बताई। इसके बाद पिता के साथ वह सदर थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया।

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने फैसले में आरोपियों को दोषी मानते हुए यह फैसला सुनाया। जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में दोनों को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त साधारण कैद और भुगतना होगी। गिरफ्तारी के बाद से दोनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे थे।
Source: Dainik Bhaskar

अगर जींस टॉप पहनकर आईं तो नहीं मिलेगा जैन मंदिर में प्रवेश


गुना। शहर के जैन मंदिरों में युवतियां अब जींस, टॉप और आधुनिक वस्त्र पहनकर नहीं जा सकेंगी। महिलाओं के भी लिपस्टिक लगाकर और सजधज कर मंदिर आने पर पाबंदी रहेगी। यह फैसला जैन समाज ने शुक्रवार को आर्यिका गुरुमति माता के निर्देश पर लिया है।


विद्यासागर नगर स्थित श्री दिगंबर जैन वासुपूज्य जिनालय में हुई धर्मसभा में आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम शिष्या आर्यिका गुरुमति ने प्रवचन में कहा कि मंदिरों में शालीनता के साथ सादा वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करना चाहिए। भड़काऊ वस्त्रों से स्वयं के भाव तो खराब होते ही हैं, देखने वाले के मन पर भी विपरीत असर आता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना श्रंगार घर में रहकर ही करें। श्रंगार स्वयं के लिए होता है, दूसरों को दिखाने के लिए नहीं। इसलिए मंदिर में लिपस्टिक आदि से श्रंगार करके न आएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समाज को इस पर कठोर प्रतिबंध लगाना होगा।

पदाधिकारियों ने दी सहमति

दिगंबर जैन प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अनिल जैन ने सहमति जताई और मंदिरों में भड़काऊ वस्त्र पहनकर आने वालों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। समिति के मंत्री अनिल जैन ने भी माताजी की बात पर सहमति जताई।
Source: Dainik Bhaskar

पति के सामने ले गया पूजाघर में, फिर शुरू हुआ ढोंगी बाबा का गंदा खेल


नागपुर। इलाज के बहाने विवाहिता से छेड़छाड़ किए जाने का मामला उजागर हुआ है। यशोधरा नगर क्षेत्र में हुए इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

  


जानकारी के अनुसार यशोधरा थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय विवाहिता कुछ दिनों से संतान न होने के कारण वह परेशान थी। इस बीच किसी परिचित महिला ने उसे बताया कि रविशंकर दयाराम ठवकर (45) इलाज करता है। यह सुनकर महिला भी बुधवार रात पति के साथ बाबा के पास इलाज कराने गई। 

  
उस दौरान रविशंकर ने महिला के पति को पड़ोस के घर में बैठाकर, उसे पूजाघर में ले गया। वहां इलाज के बहाने वह विवाहिता से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर महिला ने शोर मचाया तो उसके पति सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।

  
घर में लगता है दरबार : रविशंकर ठेकेदारी का काम करता है। इसकी आड़ में उसने क्षेत्र के लोगों में स्वयं के बारे मे यह अफवाह फैला रखी है कि उसे सिद्घि प्राप्त है। 

  
इसके जरिए से वह संतानहीन महिलाओं को भी संतान सुख प्राप्त करा सकता है। जिससे कई महिलाएं रविशंकर के दरबार में हाजरी लगाती थीं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया।
Source: Dainik Bhaskar

देवी-देवताओं का हुआ अपमान, उठने लगी प्रतिबन्ध की मांग


नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माई गॉड’ पर बैन लगाने की मांग की है। 



बताया जा रहा है कि इस फिल्म में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। विहिप के विनोद बंसल ने कहा कि फिल्म में बहुत ही आपत्तिजनक संवाद, दृश्य व चरित्र पेश किए गए हैं। 
 
फिल्म पर रोक लगाने के लिए विहिप ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, उप-राज्यपाल, फिल्म सेंसर बोर्ड अध्यक्ष व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है।Source: Dainik Bhaskar

फ्री में होंगी मोबाइल पर बातें!


Randhir Batsh


 भारी भरकम मोबाइल बिल से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है। केन्द्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल की माने तो वह वक्त दूर नहीं है जब मोबाइल पर एक-दूसरे से बातचीत बिल्कुल मुफ्त में होगी।
सिब्बल ने शुक्रवार को सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में मोबाइल पर फ्री वॉयस कॉल के लिए संभावनाएं तलाशी की जा रही हैं। यदि सब कुछ आशानुरूप हुआ तो जल्द ही मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को वॉयस कॉल के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पीएम विदेशियों के लिए "सिंघम"


Randhir Batsh


 गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर प्रधानमंत्री पर करारे प्रहार किए।
उन्होंने कहा कि मनमोहन एफडीआई की हकीकत बताएं। प्रधानमंत्री पर अमरीका के दबाव में काम करने का आरोप मढ़ते हुए मोदी ने कहा कि मनमोहन दोनों बार विदेशियों के लिए "सिंघम" बने हैं। एक- न्यूक्लियर डील के समय तो दूसरा अब एफडीआई की इजाजत के समय। उन्होंने कहा है कि इस देश में हरित क्रांति तो हुई, लेकिन यूपीए गुलाबी क्रांति चाहता है।

मोदी ने कहा कि यूपीए के कामकाज अलग-अलग हैं। कत्लखाने खोलने के लिए सरकार 15 करोड़ रूपए की सब्सिडी देती है जबकि किसानों के लिए उसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि वे देश को बताएं- अमरीका से उनके क्या रिश्ते हैं?

2जी नीलामी से अच्छी उम्मीद


Randhir Batsh

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए इस साल नवंबर में होने वाली नीलामी से सरकार को अच्छी राशि मिलने की उम्मीद है।
2जी स्पेक्ट्रम के रद्द हो चुके 122 लाइसेंसों की नीलामी होगी। इसके लिए आरक्षित मूल्य 14,000 करोड़ रूपए रखा गया है।सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल दो फरवरी को 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए थे,जिन्हें ए. राजा के संचार मंत्री रहते हुए जारी किया गया था। चिदंबरम ने कहा,हमने 122 लाइसेंस रद्द करने तथा नीलामी के जरिये इनके आवंटन का न्यायालय का निर्णय स्वीकार कर लिया है।

केजरीवाल ने तोड़ी टीम: अन्ना


Randhir Batsh

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी टीम के बिखराव का ठीकरा अरविंद केजरीवाल पर फोड़ा है। अन्ना ने कहा कि अलग पार्टी बनाने के निर्णय में उनकी सहमति नहीं थी।
अलग पार्टी के इस फैसले से ही भ्रष्ट्राचार के खिलाफ चलाया गया आंदोलन विभाजित हुआ। जानकारी के अनुसार केजरीवाल से खफा अन्ना ने कहा,लोग कहते हैं कि मैंने अलग पार्टी बनाने पर सहमति दे दी थी लेकिन यह सब बकवास है। मैं पार्टी बनाने के खिलाफ था। फिर भी उन्होंने मेरी असहमति के खिलाफ पार्टी बनाने की योजना बनाई।अन्ना ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि पिछले दो सालों में यूपीए सरकार की लाख कोशिश के बावजूद आंदोलन विभाजित नहीं हुआ था। वही मजबूत आंदोलन बिना सरकार की कोशिश के विभाजित हो गया। एक ग्रुप के चुनावी राजनीति में जाना इसकी ही प्रमुख वजह रही।

पृथ्वीराज चव्हाण ने किया अजीत पवार का इस्तीफा मंजूर



Randhir Batsh

 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
अजित पवार ने सिंचाई घोटाले में नाम आने के बाद इस्तीफा सीएम को सौंपा था। लेकिन एनसीपी के विधायकों और मंत्रियों ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव बनाया था। गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार से मुलाकात की थी और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आज सुबह गवर्नर के पास गए थे। आधे घंटे तक हुई मुलाकात में उन्होंने गवर्नर को अजित पवार के इस्तीफे के बारे में बाताया। पृथ्वीराज चव्हाण ने गवर्नर को ये भी कहा कि उन्होंने अजित पवार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और अब आखिरी मंजूरी के लिए वो उन्हें दे रहे हैं।

विश्वास करें प्यार की डोर को मजबूत


अक्सर हमने सुना है कि प्यार के चक्कर में पडकर अच्छा खासा आदमी बर्बाद हो गया लेकिन कभी-कभी चाहे-अनचाहे हमारे कानों में ऎसे भी किस्से सुनाई देते हैं, जिनमें प्यार एक नव प्रेरणा बनकर जीवन को एक नया रूप प्रदान करता है।
प्यार है तो इकरार भी कर लो
प्यार कभी भी किसी जबरदस्ती नहीं जाता। यह तो एक अहसास है, जो जीवन में किसी के आगमन के साथ स्वत: ही आता है। यह सच है कि सच्चा प्यार इस दुनिया में बहुत कम लोगों को मिल पाता है।

यदि आपको भी अपना सच्चा प्यार मिल गया है, जिसने आपके जीवन को खुशियों, उमंगों, उल्लास व नए सपनों से भर दिया है तो उस साथी को अपने से कभी जुदा मत होने दो तथा अपने जीवनसाथी को जिंदगी की हकीकत बनाकर अपने प्यार को सदा के लिए अपना लो। 
मुश्किल वक्त में दे साथ 
आदमी जब मुश्किलों से हारकर टूट जाता है, तब प्यार उसकी ऊर्जा बन उसे फिर से जीवित करता है। आपका सच्चा प्यार ऎसे वक्त में भी आपका साथ निभाता है, जब दुनिया आप पर नफरत व आलोचनाओं के तीर बरसाती है। अपने साथी का हौसला आपके कदम जब भी डगमगाएं तो वह फिर से खडा होने की हिम्मत व दुनिया का सामना करने की ताकत देता है।
समझदार हो साथी 
यदि आपका साथी समझदार है तो वो आपकी हर मुश्किलों को हल करके आपका जीवन सँवार देगा। समय-समय पर आने वाली दुविधा की स्थिति में आपका साथी ही आपको सही राह दिखा सकता है। समझदार साथी आपकी हर मुश्किलों को चुटकी में हल करने में सक्षम होता है और आपको प्रतिकूल परिस्थितियों से बाहर ले आएगा।
जितने लोग उतनी बातें 
ऎसा कहा जाता है कि हमेशा निंदक को अपने साथ ही रखना चाहिए, ऎसे लोग आपकी बुराई का चिटा आपके सामने खोलकर रख देते हैं परंतु आज जमाना पूरी तरह से बदल गया है। अब निंदक को बगैर बुलाए ही हर जगह उपलब्ध हो जाते हैं। नए जमाने के ये निंदक आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने में एक पल की भी देर नहीं करते हैं। यदि आप इन चापलूसों के चक्कर में आकर अपने सच्चे प्यार से जुदा होते हैं, तो आप बहुत ब़डी मूर्खता करते हैं। इस दुनिया की तो यह रीत ही है कि वो सच्चे प्रेमियों की राह में हमेशा बाधाएँ व मुश्किलें पैदा करती है। यह खूबी तो आपमें चाहिए कि आप मुस्कुराहट व आत्मविश्वास से कैसे उन लोगों के होंठ सिलते हैं।
Source: aapkisaheli

Friday, 28 September 2012

गुड़गांव टोल प्लाजा अब ऑफिस ऑवर्स में होगा टोल फ्री


Randhir Batsh
दिल्ली से गुड़गांव जाने आने वालों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में गुड़गाव टोल प्लाजा पर सुबह 8:30 से 10 बजे तक और शाम को 5:30 से 7 बजे तक निजी वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं लेने का आदेश जारी किया है।
बदइंतजामी के चलते अदालत ने ये आदेश जारी किया है।हालांकि यह कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं है। इस मामले पर कोर्ट की अगली सुनवाई अब बुधवार को होनी है। आज का फैसला कोर्ट ने पीक ऑवर्स में टोल प्लाजा पर होने वाले कंजेशन को कम करने के लिए दिया है। कोर्ट ने फैसला दिया है कि पीक ऑवर्स में प्राइवेट गाड़ियों से टैक्स की वसूली न की जाए।