रेबेक्का लोगें बेन्न बनी“मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड २०१२”
नई दिल्ली 30 सितम्बर 2012 : गत रात नई दिल्ली में आयोजित “सौंदर्य प्रतियोगिता “ मिस इडिया वर्ल्ड वाईड २०१२” काताज छत्तीसगढ़ की रेबेक्कालोगें बेन्न को मिला जो की पेशे से एक स्पोर्ट टीचर हैǀ इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन होटल ‘प्रीमियम इन में हुआǀ इस प्रतियोगिता में देश भर से २o प्रतिभागी महिलाए व एक प्रतिभागी महिला दक्षिण अफ़्रीका से चयनित कि गई थी ǀ
प्रतियोगिता में दिल्ली की निशा शर्मा एवम मुंबई की प्रीती सिंह संयुंक्त रूप से दुसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरा स्थांत नागपुर की सारीका सापरा को मिला
प्रतियोगिता में दिल्ली की निशा शर्मा एवम मुंबई की प्रीती सिंह संयुंक्त रूप से दुसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरा स्थांत नागपुर की सारीका सापरा को मिला
यह प्रतियोगिता श्री साई एंटरटेनमेंट्स द्वारा आयोजित की गई , यह एक सौंदर्य प्रतियोगिता के श्रेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हैǀ श्री भरत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स , श्री आर. डि लाल निदेशक आई.आई.एफ. टी, लोटस फ़िल्म निदेशक श्री पी. मोहंती, अदिति गोवेतकर (कलाकार), सारा खान(कलाकार), नवाबशाह(कलाकार), हसलीन कौर (पूर्व मिस इडिया) सुलक्षणा मोंगा (फ़ैशन डिजाइनर),प्रतियोगिता के जज बनेǀ
कार्यक्रम का प्रबंधन श्री साई एंटरटेनमेंट्स कि सीईओ ईशरीन द्वारा किया गया ǀ बाब्ला कतुरिया द्वारा नृत्य, रॉनी द्वारा फोटोग्राफी, साची और संचिता का फ़ैशन डिजाइन के द्वारा योगदान रहा ǀ श्री भारत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स के अनुसार. लिमिटेड, “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड” भारत से सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश के लिए के लिए एक अवसर देता है” आज के इस दौर में, खासकर महिलाये चाहे वो गृहणी हो या कामकाजी अपने लिए वक्त नहीं निकल पाती या अपना जीवन पारिवारिक जिम्मेदारियो तक सीमित कर चुकी है, मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड’ उन्हें वो अवसर प्रदान करता है जिसमे वो सुन्दरता और प्रतिभा को निखार सकती हैǀ
श्री पी मोहंती निदेशक लोटस फिल्म्स ने कहा यह एक बड़ा मंच है पूरे भारत और विदेशों के सभी सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं को एक अवसर देता है, ताकी वे अपने , सौंदर्य और बुद्धिमता का प्रमाण दे सकेǀ इस अवसर पर श्री रतनदीप लाल संस्थापक फैशन टैक्नोलॉजी (आईआईएफटी) ने बोलते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने महिलाओं और डिजाइनरों को अद्भुत अवसर दिया है ,ताकी वे प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकेǀ
भारत के सुंदर और प्रतिभाशाली विवाहित महिलाओं के लिए ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने के लिए एक बड़ा मंच है, कोई भी भारतीय विवाहित महिला जिसकी उम्र २४ तो ४० वर्ष हो प्रतियोगिता में भाग ले सकती है और वह किसी भी मॉडलिंग एजेंसी के साथ किसी भी व्यावसायिक अनुबंध ना होǀ महिलाओं ने जो आकर्षण खो दिया था, वह इस प्रतियोगिता द्वारा यह सुनिश्चित करेंगे कि वह ज़िंदादिल , साहसी, स्पार्कलिंग महिलाओं में से एक हैǀ






No comments:
Post a Comment