अब इस मराठी मॉडल ने करवाया प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट

Sunday, 28 April 2013



महाराष्ट्र की मॉडल निकिता गोखले ने मैन्स मैगजीन प्लेबॉय के लिए टेस्ट शूट करवाया है। नागपुर की रहने वाली निकिता को मैगजीन के फोटोग्राफर ऐरोल फ्रैंकलिन द्वारा इस शूट के लिए इन्वाइट किया गया था। अगर निकिता की टेस्ट फोटोग्राफ एप्रूव कर ली जाती हैं तो निकिता दूसरी भारतीय फीमेल मॉडल होंगी जिन्होंने प्लेबॉय के लिए फोटोशूट करवाया है। 
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में फोटोग्राफर फ्रैंकलिन ने कहा, "मैंनै कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स का फोटोशूट किया है। निकिता से जान-पहचान फेसबुक पर एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई। मैंने उसे प्रपोजल दिया कि वो क्लासिक इंडियन थीम के लिए तस्वीरें खिंचवा सकती है। निकिता ने हां कर दी और हमने दिवाली से पहले मुंबई में ये फोटोशूट किया। 
हालांकि निकिता ने फोटोग्राफर के साथ कॉंट्रेक्ट की वजह से फोटोशूट के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़