आईफ़ोन के लिए बेच दी किडनी

Sunday, 21 April 2013

युवाओं में इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्रति दीवानगी किस हद तक बढ़ चुकी है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक दक्षिण चीन में एक किशोर ने आईफोन खरीदने के लिए पैसे जुटाने की खातिर अपनी एक किडनी ही बेच डाली।

शिन्हुआ के अनुसार यह किशोर अपने लिए एक आईफोन व आइपैड खरीदना चाहता था किन्तु उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि यह सब खरीदा जा सके। लिहाजा एक दिन वह किडनी के कारोबारियों के संपर्क में आया और उसने अपने किडनी बेच डाली। किडनी बेचकर कुल 220,000 युआन मिले जिसमें से किशोर के पल्ले सिर्फ 22,000 युआन ही पड़े। शेष धनराशि, किडनी के कारोबारियों और डॉक्टर ने आपस में बांट ली।

किशोर जब आईफोन व आइपेड लेकर घर आया और उसकी मां ने पूछा कि इसके लिए पैसे कहां से आये, तब उसने बताया कि उसने अपनी किडनी बेच दी है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़