मुरादाबाद । रफ़्तार 24 न्यूज़
पाबंदी के बावजूद शादी में डीजे बजाना बिलारी के सैफी परिवार को भारी पड़ गया। शहर इमाम समेत तमाम उलेमा पहुंचे और ऐलान किया कि मुहल्ले का कोई भी शख्स न तो इस बरात में जाएगा और ना ही दावते वलीमा में शामिल होगा।
मामला बिलारी के रहमतनगर क्षेत्र का है। सैफी बिरादरी के युवक की बरात जानी थी। आरोप है कि शादी के मौके पर परिवार में डीजे बजाया गया। शिकायत मिलने पर उलेमा भड़क गए। गौरतलब है कि उलेमाओं ने इसके पहले बरात में डीजे नहीं बजाने का फैसला सुनाया था। उलेमा की पूछताछ पर पहले तो आरोपी मुकर गया लेकिन बाद में उसने गलती मान ली। शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन, कारी रईस अशरफ व तंजीमुल आइम्मा के सदस्यों ने कहा कि मुहल्ले का कोई आदमी इस बरात में नहीं जाएगा और न ही दावते वलीमा में शिरकत करेगा। उलेमा के इस फैसले से आसपास भी सनसनी मची हुई है और मान मनौव्वल की कोशिशें भी हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment