असुविधाओं के लिए खेद है-एडिटर

Saturday, 26 January 2013




बीते करीब डेढ़ माह से अपरिहार्य कारणों से रफ़्तार 24 न्यूज़  के असंतुलित चलने पर हमें खेद है। इस दौरान देश और दुनिया की तमाम अच्छी बुरी बातों को हम नहीं दिखा सके। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। आगे से प्रयास रहेगा कि हमें प्राप्त हो रहे समाचारों को समय से प्रकाशित किया जाए और सच को जिंदा रखने में एक अहम भूमिका निभाई जाए। आप सभी पाठक अगर कोई भी समाचार, फोटो हमें भेजना चाहें तो editor@raftaar24news.com  पर ईमेल कर सकते हैं। हमें प्रकाशित करने में बेहद खुशी होगी।
-एडिटर

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़