बीते करीब डेढ़ माह से अपरिहार्य कारणों से रफ़्तार 24 न्यूज़ के असंतुलित चलने पर हमें खेद है। इस दौरान देश और दुनिया की तमाम अच्छी बुरी बातों को हम नहीं दिखा सके। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। आगे से प्रयास रहेगा कि हमें प्राप्त हो रहे समाचारों को समय से प्रकाशित किया जाए और सच को जिंदा रखने में एक अहम भूमिका निभाई जाए। आप सभी पाठक अगर कोई भी समाचार, फोटो हमें भेजना चाहें तो editor@raftaar24news.com पर ईमेल कर सकते हैं। हमें प्रकाशित करने में बेहद खुशी होगी।
-एडिटर
0 comments:
Post a Comment