Wednesday, 21 November 2012

नए RAUNCHY अवतार में सामने आईं सनी लियोनी


पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी 'जिस्म 2' के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
'जिस्म 2' में अपने हॉट अवतार से सबको मदहोश कर देने वाली सनी एकता कपूर की अगली फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में भी बेहद बोल्ड अवतार में नजर आएंगी।
सनी ने हाल ही में अपनी नई वेबसाइट पर कुछ नई तस्वीरें अपलोड की हैं जिसमें वह पहले से ज्यादा सेक्सी नजर आ रही हैं।



आप भी देखिए सनी के नए हॉट अवतार की कुछ तस्वीरें और उनसे जुडी कुछ रोचक जानकारियां:

पेंटहाउस मैगजीन के फोटोग्राफर जे एलेन से मिलने के पहलेसनी ऑरेंज  काउंटी में एक नर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं।

पेंटहाउस मैगजीन के फोटोग्राफर जे एलेन से मिलने के पहलेसनी ऑरेंज  काउंटी में एक नर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं।





2004 में टीन एजर्स के लिए आई फिल्म 'द गर्ल नेक्सट डोर' में उन्होंने एक्टिंग की थी।
इस पॉर्न स्टार के माता-पिता ने उनका नाम एक कैथोलिक स्कूल में लिखवा दिया था, क्योंकि उन्होंने सोचा कि सिख परिवार में पली-बढ़ी होने के कारण उसे एक पब्लिक स्कूल में कठिनाइयां आ सकती हैं।



2010 में सनी को 'मैक्सिम' मैगजीन ने टॉप 12 पॉर्न फिमेल स्टार्स में शामिल किया था।







सनी ने 2005 में एमटीवी इंडिया के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी।












कैसी लगी हमारी पेशकश ....जरुर बताइएगा ...






Source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment