Wednesday, 21 November 2012

लोग करते रहे विरोध, होता रहा अश्लील डांस और गंदी कॉमेडी!


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में लॉ कॉलेज मार्निंग के छात्रसंघ अध्यक्ष के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जाते ही मंच पर अश्लील डांस शुरू हो गया। गहलोत के सामने तो लोक नृत्य व गायन आदि होता रहा। उनके जाते ही प्रोफेशनल डांसर स्टेज पर आ गई और बहुत ही कम कपड़ों में अश्लील नृत्य करने लगीं। इसे देखकर वहां मौजूद शिक्षकों और गर्ल्स ने आपत्ति भी जताई लेकिन फिर भी छात्रसंघ के अधिकारियों ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।
 
केवल अश्लील डांस ही नहीं अश्लील कॉमेडी भी

इस कार्यक्रम में केवल अश्लील डांस ही नहीं हुआ अश्लील कॉमेडी भी की गई। कॉमेडियन रामधन गुर्जर को भी कार्यक्रम में बुलाया गया और वह मंच से ही अश्लील चुटकुले सुनाता रहा। कार्यक्रम में काफी संख्या में लड़कियां भी मौजूद थीं जो खुद को काफी असहज महसूस कर रही थीं।


फोटोज में देखिये अश्लीलता भरा डांस 
































Source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment