
सारा देश 26/11 के मुख्य आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिए पर खुश है। वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के तरीके से कुछ खास खुश नहीं हैं।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,अगर मैं कसाब को फांसी पर लटकाता तो कसाब को पहले उन सारे पीड़ितों की तस्वीर दिखाता जिनकी जान उसकी वजह से गई।
ज्यादातर भारतीय चाहते थे कि कसाब को पहले खूब टॉर्चर किया जाता और तड़पाया जाता और फिर उसे फांसी दी जाती।उसे इतनी आसान मौत नसीब नहीं होनी चाहिए थी।'रामू 26/11 हमलों पर एक फिल्म भी बना रहे हैं।
Source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment