Tuesday, 20 November 2012

'प्लेब्वॉय' सिर्फ न्यूडिटी नहीं: शर्लिन चोपडा


शर्लिन चोपड़ा को चर्चा में रहना खूब आ गया है। तभी तो किसी ना किसी कारण से शर्लिन कुछ ऐसा कर जाती है कि वे चर्चा में आ जाती है। लेकिन इस बार शर्लिन का चर्चा में रहने का कारण कुछ और नहीं बल्कि प्लेब्वॉय मैग्जीन है। वहीं मैग्जीन जिसके लिए शर्लिन ने न्यूड फोटोशूट करवाया था।

जी हां, खबर है कि गोवा में पहली बार प्लेब्वॉय नामक एक क्लब खुलने जा रहा है जिसको लेकर शर्लिन बेहद एक्साइटेड हैं। जबकि काफी लोग इस क्लब का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में शर्लिन का कहना है कि 'प्लेब्वॉय' सिर्फ न्यूडिटी के लिए नहीं है, आमतौर पर लोग इसे अश्लीलता और न्यूडिटी के साथ जोड़ लेते हैं जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

शर्लिन कहती हैं कि इस क्लब का मतलब लाइफ स्टाइल है इससे भारतीयों को फैशन जगत के डिफरेंट स्टाइल्स को जानने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि प्लेब्वॉय मैग्जीन के लिए करवाया गया शर्लिन के न्यूड फोटोशूट की झलक जनवरी 2013 के अंक में देखने को मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment