मुरादाबाद। रफ़्तार 24 न्यूज़
महानगर से 62 किमी दूर उत्तराखंड के काशीपुर में सिख-मुस्लिम विवाद की चर्चाए मुरादाबाद में भी जोरो पर हैं। लोगों ने अपने परिचितों को फोन करना शुरू कर दिया है। जिनके रिश्तेदार काशीपुर में रहते हैं, वे काशीपुर की पल पल की खबर ले रहे हैं।
उत्तराखंड के काशीपुर में आज हुए सिख-मुस्लिम विवाद की चर्चाऐं मुरादाबाद में भी जोरो पर हैं। यहां भी लोगों में दहश्त है। लोग अपने काशीपुर निवासी परिचितों के हालचाल जानने के फिक्रमंद दिख रहे हैं। यहां भी बस सेवाऐं बाधित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
वहीं काशीपुर से सटे जनपद के शहर ठाकुरद्वारा में सबसे अधिक दहश्त का माहौल है। यहां विवाद की जानकारी मिलते ही लोगों ने काशीपुर स्थित अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन करना शुरू कर दिया।
काशीपुर में फंसे हैं ठाकुरद्वारा के कई लोगः
![]() |
| काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की जानकारी एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें |
ठाकुरद्वारा। काशीपुर में विवाद हो जाने के बाद बस सेवाऐं पूरी तरह ठप हो गयीं। इससे काशीपुर की फैट्रियों में काम करने वाले एवं काॅलिजों में पढ़ने वाले ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद के तमाम लोग काशीपुर में फंस गए हैं।
मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा एवं अन्य निकटवर्ती शहर, गांवों से कई लोग काशीपुर की फैट्रियों में काम करते हैं। तथा यहां के तमाम छात्र काशीपुर के काॅलिजों में पढ़ते हैं। आज हुए विवाद के बाद बस सेवाऐं पूरी तरह बाधित हो गयीं। इससे तमाम लोग काशीपुर में फंस गए। बस सेवाऐं बुधवार सुबह को ही शुरू होने की संभावना है।

No comments:
Post a Comment