Tuesday, 20 November 2012

गर्लफ्रेंड के दहेज़ से बहन की शादी

i next pic
Lucknow: पहले प्यार दिखाया फिर शादी का झांसा देकर girlfriend को लगा दी छह लाख रुपये की चपत, बहन की शादी में खर्च कर दिए रुपए, अपनी शादी के लिए फिर से की पैसों की demand, युवती की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने trap लगाकर किया arrest

इश्‍क का झांसा देकर ठगा
इश्क का झांसा देकर युवकों के ठगे जाने के तो कई किस्से सामने आ चुके हैं, लेकिन यहां कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. मोहब्बत का वास्ता और शादी का झांसा देकर जालसाज ने एक युवती से छह लाख रुपये ऐंठ लिये. युवती की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने ट्रैप लगाकर जालसाज युवक को अरेस्ट कर लिया. कोतवाली में हुई पूछताछ में जो कहानी सामने आई उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गये. दरअसल, उस जालसाज ने प्रेमिका से वसूली गई रकम से अपनी बहन की शादी रचा दी लेकिन खुद शादी करने के लिये युवती से और रकम की डिमांड कर रहा था. पुलिस ने युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

दो बैंकों में जमा था शादी का पैसा
मडिय़ांव के केशव नगर की रहने वाली प्रिया मिश्रा (बदला नाम) के पिता डिफेंस में ऑफिसर थे. उन्होंने अपने जीवित रहते बेटी की शादी के लिये एसबीआई अलीगंज और एक्सिस बैंक में फिक्स डिपाजिट करा दी थी. 2004 में पिता का देहांत हो गया. 2007 में प्रिया ने हजरतगंज स्थित आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में टेलीकॉलर की नौकरी कर ली. इसी दौरान वहां काम करने वाले इंदिरानगर के इंसाफ नगर निवासी दीपक त्रिपाठी से उसका प्रेम संबंध हो गया. समय के साथ-साथ इश्क परवान चढऩे लगा. प्रिया के अनुसार इसी बीच दीपक को पता चला कि उसके पिता ने प्रिया के नाम से दो बैंकों में उसकी शादी के लिये फिक्स डिपाजिट करा रखा है. यह पता चलते ही दीपक ने प्रिया से शादी की इच्छा जता दी. देखने में हैंडसम दीपक का यह ऑफर उसे भी भा गया.

ऑफर के साथ ही एक लाख की मांग
प्रिया के मुताबिक, शादी का ऑफर करते ही दीपक ने उससे एक लाख रुपये की डिमांड कर दी. दीपक के प्यार में पागल प्रिया ने बिना अपनी मां को बताये अपनी एफडी तुड़ाकर उसे एक लाख रुपये सौंप दिये. एक बार कैश मिलने पर दीपक को बैंक में जमा शेष रकम भी अपनी नजर आने लगी. इसके बाद उसने थोड़ा थोड़ा करके दो लाख रुपये ऐंठ लिए. इश्क का नाटक करते और शादी का झांसा देते धीरे-धीरे तीन साल बीत गये और 2010 आ गया.
प्रिया ने शादी के लिये दीपक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पर, दीपक ने बहन की शादी में जरूरत बताकर उससे और रकम की डिमांड कर दी. प्रिया ने बताया कि इस बार उसने बिना शादी किए पैसे देने से इनकार कर दिया. इसपर उसने शादी के लिए एग्रीमेंट की बात की.

शादी के लिए किया एग्रीमेंट
जब प्रिया ने रकम देने से इनकार किया तो दीपक ने विश्वास जमाने के लिये 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर उससे शादी का एग्रीमेंट कर लिया. प्रिया का दीपक पर से विश्वास डिगने लगा था. इसी कारण उसने इस दिलचस्प एग्रीमेंट के सीरियल नंबर चार में एग्रीमेंट से मुकरने वाले पक्ष के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से कानूनी कार्रवाई की शर्त लिख दी. इसके अलावा सीरियल नंबर पांच में यह भी लिखा गया कि जो पक्ष इस एग्रीमेंट को तोड़ेगा उसे दूसरे पक्ष को पांच लाख रुपये देने होंगे.

रचा दी बहन की शादी 
प्रिया ने बताया कि शादी के लिए एग्रीमेंट करने के बाद दीपक ने उससे चार लाख रुपये मांगे. उसने एफडी तुड़ाकर उसे यह रकम सौंप दी. दीपक ने इस रकम से अपनी बहन की धूमधाम से शादी कर दी. प्रिया ने बताया कि बहन की शादी में दीपक ने उसे भी बुलाया और वह इस मैरिज सेरेमनी में शामिल भी हुई. बहन की शादी के बाद फिर से प्रिया ने दीपक पर शादी के लिये दबाव बनाना शुरू किया. पर, दीपक उसे फिर से टालने लगा.

फिर मांगे पैसे
प्रिया ने बताया कि दीपक के लगातार टालमटोल को देख आखिरकार उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने नवंबर के पहले सप्ताह में दीपक को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. मामला हाथ से निकलता देख दीपक ने प्रिया से शर्त रखी कि वह उसे पहले 25 हजार रुपये दे दे. जबकि कोर्ट मैरेज के वक्त उसे 50 हजार रुपये और चाहिये. दीपक की रुपयों की भूख न रुकती देख आखिरकार रविवार को प्रिया ने हजरतगंज पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने प्रिया से दीपक को कॉल करके 25 हजार रुपये देने के बुलाने को कहा. दीपक पैसे लेने के लिये पीएमजी ऑफिस के सामने पहुंचा और वहीं सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.

No comments:

Post a Comment