
किशनी (मैनपुरी)। सोशल साइट फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे। प्रेमी से मिलने किशनी पहुंची युवती का फेसबुक प्यार से सामना हुआ तो वह चकरा गई। वह कोई उसका हम उम्र नहीं बल्कि उसके दादा की उम्र का अधेड़ था। फर्जी पहचान से उससे चैटिंग करता था। युवती आखिरकार उस बुजुर्ग लव गुरू को कोसती हुई वापस दिल्ली लौट गई।
फेसबुक पर इस प्रेम कहानी की शुरूआत लगभग छह माह पूर्व हुई थी। युवती दिल्ली में लाजपत नगर की रहने वाली है और दिल्ली में एक बैंक में लिपिक के पद पर नौकरी करती है। उसकी मैनपुरी के कसबा किशनी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। लगभग दो महीने तक चैटिंग होने के बाद एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए। मोबाइल फोन पर दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे ।
पहले युवती ने उसे फोन कर दिल्ली बुलाया लेकिन फेसबुक लव ने युवती को ही किशनी में महाविद्यालय के पास आने को कहा। प्यार के खुमार में डूबी युवती रविवार को किशनी महाविद्यालय पहुंच गई। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब उसका अनदेखा प्रेमी नहीं आया, तो उसने कार से गुजर रहे एक संभ्रांत व्यक्ति से उसके बारे में जानकारी ली। युवती ने उसे पूरी बात बताई।
संभ्रांत व्यक्ति ने नंबर जैसे ही डायल किया वृद्ध ने नंबर उठा लिया। व्यक्ति ने किशनी चौराहे पर आवश्यक काम से मिलने को कहा। वह युवती अपने सपनों के राजकुमार को सरप्राइज देने के लिए संभ्रांत व्यक्ति की गाड़ी में ही बैठ गई। फेसबुक के प्रेमी की सूरत युवती के सामने आई तो वह भौंचक रह गई। जिसके साथ वह जिंदगी गुजारने का अरमान लेकर यहां तक चली आई थी, वह 62 वर्ष का वृद्ध था। युवती वृद्ध को कोसती हुई घर लौट गई। उधर, वृद्ध का कहना है कि वह तो ऐसे ही युवती से गप्पें मारने लगा था। उसे क्या पता था कि युवती वास्तव में किशनी आ जाएगी।
फेसबुक पर इस प्रेम कहानी की शुरूआत लगभग छह माह पूर्व हुई थी। युवती दिल्ली में लाजपत नगर की रहने वाली है और दिल्ली में एक बैंक में लिपिक के पद पर नौकरी करती है। उसकी मैनपुरी के कसबा किशनी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। लगभग दो महीने तक चैटिंग होने के बाद एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दे दिए। मोबाइल फोन पर दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे ।
पहले युवती ने उसे फोन कर दिल्ली बुलाया लेकिन फेसबुक लव ने युवती को ही किशनी में महाविद्यालय के पास आने को कहा। प्यार के खुमार में डूबी युवती रविवार को किशनी महाविद्यालय पहुंच गई। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब उसका अनदेखा प्रेमी नहीं आया, तो उसने कार से गुजर रहे एक संभ्रांत व्यक्ति से उसके बारे में जानकारी ली। युवती ने उसे पूरी बात बताई।
संभ्रांत व्यक्ति ने नंबर जैसे ही डायल किया वृद्ध ने नंबर उठा लिया। व्यक्ति ने किशनी चौराहे पर आवश्यक काम से मिलने को कहा। वह युवती अपने सपनों के राजकुमार को सरप्राइज देने के लिए संभ्रांत व्यक्ति की गाड़ी में ही बैठ गई। फेसबुक के प्रेमी की सूरत युवती के सामने आई तो वह भौंचक रह गई। जिसके साथ वह जिंदगी गुजारने का अरमान लेकर यहां तक चली आई थी, वह 62 वर्ष का वृद्ध था। युवती वृद्ध को कोसती हुई घर लौट गई। उधर, वृद्ध का कहना है कि वह तो ऐसे ही युवती से गप्पें मारने लगा था। उसे क्या पता था कि युवती वास्तव में किशनी आ जाएगी।
Source-amarujala
No comments:
Post a Comment