Tuesday, 20 November 2012

काशीपुर में 3 की मौत और दर्जनों हुए हैं घायल



काशीपुर/रूद्रपुर। रफ्तार 24 न्यूज़ 
काशीपुर में तैनात सुरक्षा बल ....फोटो-रफ्तार 24 न्यूज़ 
विवाद में घायल 

उधमसिंह नगर के निकट बांसखेड़ा कलां गांव में मंगलवार सुबह एक मस्जिद की भूमि को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई। सरदार महेंद्र सिंह के गुट एवं मस्जिद प्रबंधन समिति के बीच भूमि कब्जे को लेकर हुए विवाद में जमकर गोलीबारी हुई जिसके कारण शहजाद, सरताज एवं मोहम्मद रफी की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं। इलाके में बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने स्थानीय प्रशासन पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। साथ ही करीब चार वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। गुस्साई भीड़ ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया है। तीनों शवों को भीड़ ने महाराणा प्रताप चौक पर रख उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। भीड़ ने पास से ही गुजरने वाली मालगाड़ी पर पथराव भी किया।

देर शाम तक 5 लोगो की मौत की खबर आ रही थी। लेकिन 3 लोगो की मौत की ही पुष्टि हुई है।


फायरिंग में घायल युवक, बिलखते परिजन 

No comments:

Post a Comment