Sunday, 4 November 2012

राधा को सेक्सी कहा इसलिए शाहरूख पर मुकदमा

निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने अच्छा बिजनेस किया है लोग अभी भी इस फिल्म को देखने हॉल में जा रहे हैं लेकिन लगता है कि करण जौहर और उनकी पूरी SOTY टीम को नजर लग गयी क्योंकि उनकी टीम के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इन सब का गुनाह है कि इन्होंने अपनी फिल्म में राधा के लिए सेक्सी शब्द का प्रयोग किया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान है इसलिए इन दोनों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। खबर है कि मुंबई के मनीष विश्नोई ने अदालत में याचिका दायर की है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि फिल्म के एक गाने में राधा को सेक्सी कहने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इसलिए इस फिल्म की पूरी टीम निर्देशक करण जौहर,गौरी खान,धर्मा प्रोडक्शन,श्रेया घोषाल,उदित नारायण,आलिया भट्ट,सिद्धार्थ मल्होत्रा,वरुण धवन,रिषी कपूर,संजय दत्त,सोनी म्युजिक कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल के लिए सबके खिलाफ धारा 295 ए 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source-oneindia

No comments:

Post a Comment