Sunday, 4 November 2012

किम के सेक्स टेप का सीक्वल आने से पोर्न इंडस्ट्री में मचा हंगामा!



किम कार्दाशियन के चर्चित सेक्स टेप के बारे में फैल रही अफवाहों पर विवड एंटरटेनमेंट ने सफाई दी है। विविड एंटरटेनमेंट की ओर से कहा गया है कि किम के सेक्स टेप का कोई भी सीक्वल पोर्न इंडस्ट्री में नहीं बेचा जा रहा है। विविड ने साफ किया की इस सेक्स टेप का कोई भी सीक्वल नहीं है।
 
पोर्न इंडस्ट्री के क्षेत्र में विविड एंटरटेनमेंट एक चर्चित नाम है और इसी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा किम कार्दाशियन के सेक्स टेप के अधिकार खरीदे गए हैं। बाजार में किम के सेक्स टेप के सीक्वल को 19 मिलियन पाउंड में  बेचे जाने की खबर के बाद से विविड इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि छानबीन के बाद मालूम चला है कि सीक्वल की बात पूरी तरह झूठी है। 
 
बकौल 'टीएमजेड' विविड के मालिक स्टीव हिर्स ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि किम की ऐसी कोई भी सेक्स टेप मौजूद नहीं है। 
Source-bhaskar

No comments:

Post a Comment