Sunday, 4 November 2012

वैश्या बनना चाहती हैं स्वयंवर रचाने वाली लाली


अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से दिलों में जगह बनाने वाली लाली इन दिनों फिर से चर्चा में है वजह है उनकी नयी चाहत।
एक कार्यक्रम में शिरकत करने आयी अभिनेत्री रतन राजपूत ने मीडिया से कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि वो वैश्या का किरदार निभाये ताकि लोगों के सामने इस चरित्र का दर्द सामने आ पाये। हालांकि रतन ने कहा कि उन्हें अभी रोल ऑफर नहीं हुआ है लेकिन फिर भी उन्हें अगर रोल मिला तो वो जरूर करेंगी।
रतन ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो ऐसे टीवी शो बनायेंगी जो सीमित दायरे में हो। पुलिसिया बैकग्रआउंड की रतन पिछले साल अपने स्वंयवर के कारण चर्चा में रही थी उन्होंने अभिनव शर्मा को चुना लेकिन शादी नहीं की लेकिन रतन राजपूत ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
रतन ने यह भी साफ किया वो अभी किसी भी टीवी शो में काम नहीं कर रही हैं लेकिन वो बहुत जल्द टीवी की दुनिया में वापस आयेंगी। रतन का कहना है कि जीवनसाथी और करियर सबकुछ भगवान की मर्जी से ही होता है इसलिए वो अपने जीवनसाथी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती।Source:oneindia

No comments:

Post a Comment