दहशत के साए में हैं काशीपुरवासी
काशीपुर/रूद्रपुर । रफ़्तार 24 न्यूज़
![]() |
| काशीपुर सामूहिक नरसंहार की पल पल की जानकारी एक ही जगह बस ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें |
मंगलवार, 19 नवम्बर 2012 काशीपुर के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। सामूहिक नरसंहार में 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। यह दिन काशीपुर का कोई नागरिक नहीं भूला पाएगा।
आज गुरूवार सुबह को माहौल में कुछ शांति दिखाई दी। लोगों के लिए बीते दो दिन बहुत बुरे सपने की तरह रहे। जिन लोगों को शहर से बाहर जाना था, वे सुबह ही रवाना हो गए। अभी माहौल शांत बना हुआ है। मगर सरेआम हुए सामुहिक नरसंहार के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है। बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। वहीं बड़े भी बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। बाजार खुल चुका है, लेकिन दुकानदारों के मन में अब भी दहशत है कि कहीं आज फिर तो कोई बवाल नहीं होगा। इसी डर के कारण काफी दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं हैं।
उधर शहर से सटे शहर व गांवों में भी दहशत व्याप्त है। लोग अपने रिश्तेदारों/परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। बुधवार को शहर से सटे जसपुर, ठाकुरद्वारा आदि शहरों में मस्जिदों में तीन मुस्लिम समुदाय के लोगों के इंतकाल का ऐलान किया गया। जिससे वहां कोहराम मच गया।
अन्य शहरों व गांवों से लोग अभी भी काशीपुर आने से कतरा रहे हैं। स्कूल, काॅलेजों का आज भी अवकाश है।
.....दुआ कीजिए हालात सामान्य रहें।

No comments:
Post a Comment