Wednesday, 12 December 2012

मौत का क्रिकेट मैच:पीट पीट कर उतर दिया मौत के घाट


लखीमपुर खीरी । रफ्तार 24 न्यूज़ 

गोपाल गिरी। लखीमपुर खीरी की तहसील वा कस्बा  मोहम्मदी में बच्चो के बीच चल रहा क्रिकेट मैच में एक कैच छुट जाने के बाद खेल अचानक मौत के खेल में तब्दील हो गया / खिलाड़ी की गलती से छुटा एक कैच जो उसकी मौत का कारण बन गया छुटे कैच को टीम की हार का सबब मानकर  हमलावर हो उठे टीम  के दो खिलाड़ी जो इसकदर हैवानियत पर उतर आये कि उन्होने अपने ही साथी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया / मोहम्मदी के शुक्लापुर कस्बे में चल रहा बच्चो का क्रिकेट मैच जिसे लोग बच्चो का शगल मानकर साधारण  नजर से देख रहे थे किसी को इस बात का अंदाजा तक  नहीं था की चल रहा खेल जिसका अंत खौफनाक मौत के साथ होगा/ दो टीमो में चल रहा मौत का रोमांचक मैच जिसमे बोलिंग कर रही टीम काफी दबाव में थी जीत के लिए चल रहा संघर्ष चरम पर था इसी बीच बल्ले से उछला कैच फील्डिंग कर रहा सिमरन की जिन्दगी बन गया जिसे वो अपनी मुट्ठी में नहीं भर  सका / हाथो से कैच छूट जाना सिमरन के लिए मौत का परवाना बन गया नाराज खिलाड़ी अनस और यासिर इस हार को बर्दास्त नहीं कर पाए इस हार का जिम्मेदार सिमरन को मानते हुए पीटना शुरू कर दिया और तब तक की मौत के आगोश में सो नहीं गया।

No comments:

Post a Comment