Sunday, 9 December 2012

नागमणि के ठग


लखीमपुर खीरी । रफ़्तार 24 न्यूज़ 

गोपाल गिरी।- लखीमपुर खीरी जिले में चल रहा नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा जो काफी अरसे से लोगो की कमाई पर डाका डाल रहा था / निघासन धौरहरा इलाके में ठगों का फैला जाल जिसमे नेटवर्क के जरिये लोगो को बेवकूफ बनाकर गाँव बुला लिया जाता जहा उनसे लाखो रुपय ये लोग ठग लेते थे / बेशकीमती दोमुहा साप और असली नागमणि दिलाने का झांसा देकर बाहर के पेसे वाले ग्राहकों को फसाया जाता है बाद ने नकली नागमणि मोटी रकम लेने के बाद को पार्टी के हवाले कर दी जाती है/ शातिर जालसाजो का गिरोह विश्वाश में लेने के लिए नकली नागमणि से तेज रोशनी दिखा देता था जिसमे इलेक्ट्रोनिक सर्किट और बल्ब का प्रयोग किया जाता है/ निघासन इलाके में ठगी के लिए बदनाम हो चुका गाँव सोठियाना जहा ठगों ने सारी हदे पार कर दी और एक आदमी को बंधक बना लिया जबकि दूसरे साथी ने जान बचाकर पुलिस को जानकारी दी / हरकत में आई पुलिस ने बदायूँ के युवक को ठगों की कैद से मुक्त कराया वही चार ठगों को हिरासत में लेकर जेल का रास्ता दिखा दिया है /

लखीमपुर खीरी जिले की निघासन और धौरहरा तहसील इलाको जालसाजो का जाल जिसमे उलझकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है / लाखो जहरीले विषधर नागो में किसी एक के सर में पाई जाने वाली दुर्लभ और बेशकीमती नागमणि जिसे पाकर इंसान करोडपति बन जाता है उसी नागमणि के बदले ठग जिले में दर्जनों लोगो को अब तक ठगी का शिकार बना चुके है / बाहर से आने वाले खरीददार को अपने ठिकाने पर बुलाने के बाद नागमणि से तमाम करतब दिखाकर ये ठग नकली को असली बनाकर आसानी से रकम वसूल लेते थे / इस बार भी खरीददारों से एडवांस पचास हजार की मांग गई थी लेकिन पैसे आने तक उनके एक व्यक्ति को इन ठगों ने रोक लिया जिसने पुलिस के सामने इनकी काली करतूतों का भांडा फोड़ दिया /

No comments:

Post a Comment