Thursday, 6 December 2012

दामन की पहल को रफ़्तार 24 न्यूज़ का सलाम....


रफ़्तार 24 न्यूज़। इंटरनेट डेस्क


एक ओर नारी को अबला न समझने पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हमारे देश का कानून महिलाओं को हमेशा अबला की नजर से देखता है। बात चाहे जो भी हो विवाहिता अगर दहेज का मुकदमा कर दे तो पति का पूरा खानदान जेल पहुंच जाता है। जांच बाद में होती है, जेल ही हवा पहले खिलाई जाती है। 
अगर कोई मर्द किसी औरत को प्रताड़ित करे तो समाज आगे आएगा, तमाम संगठन आन्दोलन शुरू कर देंगे। सच्चाई बाद में सामने आएगी, आरोपी को दोषी पहले ही ठहराया जाएगा। समाज में उसे कू्ररता भरी नजरों से देखा जाएगा। 

क्या हर मर्द महिलाओं को प्रताड़ित ही करता है? हर महिला आज भी अबला है? 

ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब मांगने के लिए अग्रसर संस्था दामन तथा इसके संचालक मनुज गुप्ता हो रफ़्तार 24 न्यूज़ सलाम करता है। 

हमारा मकसद किसी संस्था या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, फिर भी अगर किसी की भावनाऐं आहत हों तो इसके लिए हम क्षमा चाहतें हैं। आप अपनी आपत्ति editor@raftaar24news.com पर ईमेल करें। प्रकाशित करने में हमें बहुत खुशी होगी।- एडिटर 

No comments:

Post a Comment