
Happy Deepwali to all our readers
दीपावली के शुभ अवसर पर रफ़्तार 24 न्यूज़ के पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह दीपावली आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लाये। इस दीपावली पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखें कम छुटायें और दीपों से अपने घर को सजायें। खुशियाँ सबके साथ बाँटें और किसी का प्यार भरा दिल न तोड़ें। गरीब बच्चों को कुछ न कुछ ज़रूर दें यदि आप अपने पटाखों पर होने वाले खर्च को आधा करके उनकी मदद करेंगे तो आपको अच्छा लगेगा साथ ही उनको भी अच्छा लगेगा। हो सके तो यह मदद रूपये देकर न करें। रूपये की बजाय उनके एक-दो महीने की फीस भर दें या सर्दियाँ आ रही हैं तो कुछ नये गर्म कपड़े खरीद कर दें। यदि आपके पास इससे भी अच्छा कोई उपाय है तो हमारे पाठकों को कमेंट द्वारा अवश्य सुझायें।
No comments:
Post a Comment