Monday, 12 November 2012

प्रेम प्रसंग में ह्त्या


लखीमपुर खीरी 
                                                                
गोपाल गिरी।  एक तरफ इश्क मोहब्बत और आशिकी और दुसरी  तरफ घर की इज्जत पर लग रहा दाग जिसने एक बाप को बेरहम कातिल बना दिया /बेटी के बीच चल रहे गाँव के ही युवक से प्रेम प्रसंग जिसको तोडने के लिए काफी प्रयास किये गए समझाया भी गया लेकिन ये सिलसिला जब थमा नहीं तो अपनी इज्जत के लिए बाप ने लडकी के प्रेमी को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया / गाँव का ही रहने वाला युवक जो पहले तो घर जाया करता था लेकिन मामला खुल जाने के बाद उसने जाना बंद कर दिया लें मुलाकातों का सिलसिला ख़त्म नहीं हुआ/ बेटी को डाटने पर जब एक तरफ़ा इश्क की बात सामने आई तो पिता ने उसे बेटी के साथ की जा रही ज्याज्ती  मानकर बंदूख उठा ली और प्रेमी को  आम सरे आम गोली मारकर मौत के घाट  उतार दिया / ह्त्या आरोपी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना से गाँव में दहशत है साथ ही चर्चाओं का दौर भी जारी है /
थाना निघासन इलाके के  गाँव पचपेड़ा का रहने वाला पंकज मौर्या गाँव के ही उत्तम मौर्या की लडकी पूनम से इश्क करने लगा अपनी ही जाती बिरादरी ने चल रहे इश्क को मंजिल तक पहुचने की लौ में पंकज को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था की इस खेल में उसकी जान ही चली जायेगी / पंकज किसी भी सूरत में पूनम से शादी करनी चाहता था उसका मानना था की बिरादरी में होने  के नाते आखिरकार उनके परिवार के लोग मान्यता दे ही देंगे लेकिन पूनम के पिता की नजर में लडके की छवि आवारा सड़क छाप लोगो में थी लिहाजा उत्तम को इनका मिलना पसंद नहीं था / बेटी से मिलने के लिए मना करने के बावजूद जब पंकज पर कोई फरक नहीं पडा तो बाप ने  प्रेमी की ह्त्या का खूनी फैसला कर लिया और गाँव में सरे राह उसकी गोली मारकर ह्त्या कर दी /

No comments:

Post a Comment