Saturday, 3 November 2012

एटीएम में आग,20 लाख खाक


सिरोही/जयपुर। एटीएम में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। जयपुर में एसबीआई के एटीएम में आग के दो दिन बाद ही आबूरोड के रेलवे स्टेशन स्थित एसबीआई के ही एक और एटीएम जलकर खाक हो गया। शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में करीब 20 लाख रूपए भरे हुए थे। जो जलकर खाक हो गए।

अधिकारियों के अनुासर आग लगने के विशेष तकनीकी कारणों का पता नहीं लग पाया है,लेकिन प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। एटीएम में भरी लाखों की राशि नष्ट हो गई है। एटीएम के लॉक को खोलने व तकनीकी जांच के लिए मुबई से विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। 

Source-patrika

No comments:

Post a Comment