
खबर आ रही है कि आरसीएम ने कमीशन पेमेंट शुरू कर दिया है। सबसे पहली सूचना आरसीएम के रायल्टी अचीवर राजेश कुमार मेशराम ने दी है।
श्री मेशराम ने फेसबुक पर अपने मित्रों को बताया है कि आज जब उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट चैक किया तो उसमें आरसीएम का कमीशन पेमेंट भी दिखाई दिया। राजेश कुमार मूलत: एक निजी स्कूल में प्रंसीपल हैं एवं आरसीएम के रायल्टी अचीवर हैं। राजेश राजस्थान के बालोद जिले में रहते हैं एवं आरसीएम कंज्यूमर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर असोसिएसन (जिला बालोद)के सचिव भी हैं। सबूत के तौर पर राजेश ने अपना मिनि स्टेटमेंट भी शेयर किया है।
No comments:
Post a Comment