Monday, 22 October 2012

सहेली ने कराया रेप,बनाया एमएमएस


 

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में एक युवती ने बचपन की सहेली का बलात्कार कराया और उसका एमएमएस तैयार कर लिया। सूत्रों के अनुसार जिले के सलेमपुर इलाके के इचौना गांव में इंटर कालेज की छात्रा 20 अक्टूबर को स्कूल जा रही थी। 


उसकी बचपन की सहेली संगीता उसे बहला फुसलाकर एक झोपड़ी में ले गई। झोपड़ी में पहले से ही मौजूद एक स्कूल में कार्यरत शिक्षा मित्र नन्हे उर्फ ऋंगेश्वर चौधरी ने छात्रा के साथ बलात्कार किया और संगीता ने मोबाइल से अश्लील फिल्म बनाई। पीडित छात्रा ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। लड़की के परिजनों ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षा मित्र व उसकी सहयोगी लड़की संगीता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दबंगों ने किया गैंगरेप

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में चौंदह वर्षीय एक बालिका के साथ दबंगों ने सामूहिक बलात्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक लड़की को छह लोगों ने उठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सभी दबग किस्म के बताए गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। Source: Patrika

No comments:

Post a Comment