Wednesday, 24 October 2012

संदिग्ध हालत में मृत मिली मॉडल, प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच का शक


संदिग्ध हालत में मृत मिली मॉडल, प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच का शक
संदिग्ध हालत में मृत मिली मॉडल, प्रोड्यूसर पर कास्टिंग काउच का शकमुंबई.  23 वर्षीय मॉडल विदूषी बर्डे की संदेहास्पद ढंग से मौत हो गई है। विदूषी का शव अंधेरी, डी.एन. नगर इलाके के मनीष गार्डन में उनके फ्लैट से बरामद हुआ है।  पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बर्डे के चेहरे पर कांच के टुकड़े धंसे हुए पाए गए हैं. हालांकि उनके पति का मानना है कि बर्डे डायबटीज से पीड़ित थीं और संभव है कि वो बेहोश होकर गिरी हों और उन्हें चोट लग गई होविदूषी बर्डे 2006 में मिस चेन्नई का खिताब जीत चुकी थीं और फिलहाल अपने आईटी प्रोफेशनल पति केदार के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं. सोमवार को घर लौटने पर केदार ने अपनी पत्नी को मृत पाया. केदार ने पुलिस को बताया कि जब देर तक डोरबेल बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अपने पास रखी चाबी से दरवाजा खोला और बर्डे को खून से लथपथ जमीन पर गिरा पाया.
 
 
पड़ोसियों की मदद से तुरंत ही उन्हें अंधेरी स्थित अंबानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी विदूषी दक्षिण की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं.

अंधेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही मॉडल विदूषी बर्डे की मौत की सही वजह पता चल पायेगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस मॉडल विदूषी की मौत के कारण को लेकर भ्रम की स्थिति में है। महत्वपूर्ण है कि इससे पहले भी मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई मॉडल ने संदेहास्पद ढंग से आत्महत्या की है।
पुलिस को कास्टिंग काउच का है शक :
 
मुंबई पुलिस को मौके से जो सबूत मिले हैं वो कास्टिंग काउच की ओए इशारा करते हैं. दरअसल विदूषी से मिलने अक्सर उसके घर एक व्यक्ति आता था जिसकी पहचान अभी नहीं पाई है, लेकिन मॉडल के मोबाइल से मिले मैसेज ने इस केस में कास्टिंग काउच का एंगल जोड़ते हैं। मुंबई पुलिस उन फोन कॉल्स को भी खंगाल रही है जो बिदुषी के मरने से पहले और बाद में किए गए।

पुलिस के मुताबिक संभव है कि विदुषी की मौत सोमवार को 10 से दोपहर 2 के बीच हुई हो। विदुषी ने आखिरी फोन कॉल सोमवार को सुबह 10 बजे रिसीव किया था जबकि, एंट्री रजिस्टर के मुताबिक उसी दिन दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर उनसे मिलने एक शख्स आया था। हालाँकि गर्द के बयां के मुताबिक विदुषी के दरवाजा ने खोलने के कारण वह बिना मिले ही वापस चला गया था।

Source:dainikbhaskar

No comments:

Post a Comment