अपनी आने वाली फिल्म की तारीफ करने वाली पूनम पांडे सब लोगों को नई ए.बी.सी सीखा रहीं हैं। तो भला प्लेबवॉय गर्ल शर्लिन चोपडा कैसे चुप बैठ सकती है। शर्लिन कडी टक्कर देते हुए शर्लिन ने कामसूत्र के नाम से एक विडीयो दर्शकों के लिए भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं कहती नहीं करके दिखाती हूं।शर्लिन चोपडा की हॉट फोटोशूट की दबंगई रूकने का नाम नहीं ले रही। इस बार शर्लिन ने पूनम पांडेय को टक्कर देने के लिए कामसूत्र का सहारा लिया है। हाल ही में शर्लिन ने एक हॉट कामसूत्र फोटोशूट करवाया है जिसमें वह बेहद ही हॉट व सेक्सी अंदाज में दिखी।
शर्लिन चोपडा की इन हॉट अदाओं को देखकर तो लगता है कि पूनम पांडेय इस रेस में बेहद पीछे छूट जाएंगी। शर्लिन ने ऎसा फोटोशूट कराकर साबित कर दिया है वह किसी से कम नहीं।
Source:khaskhabar
No comments:
Post a Comment