Saturday, 27 October 2012

16 वें बच्चे को जन्म दिया शीलू ने


 

नागौर। "हम दो हमारे दो" के नारे के विरूद्ध राजकीय चिकित्सालय नागौर में गुरूवार को 38 वर्षीय एक महिला ने अपनी 16वीं संतान को जन्म दिया है। बुगरड़ा की जिस महिला सिलुड़ी ने 16वें बच्चाेंके रूप में बेटे को जन्म दिया है उसे चिकित्सक कमजोर बता रहे हैं।


इसी कारण परिवार नियोजन के लिए उसका ऑपरेशन भी नहीं किया गया। सिलुड़ी के वर्तमान में 12 बच्चे जीवित हैं। इनमें 8 लड़कियां तथा 4 लड़के शामिल हैं। Source:patrika

No comments:

Post a Comment