अपने साथी के लिए ईमानदार बने रहना बेहद मुश्किल है। अब तक महिलाओं को इस मामले में समझदार माना जाता था। लेकिन बात अगर लेटेस्ट ट्रेंड की करें, तो अब महिलाएं कैजुअल सेक्स के लिए भरोसे को बट्टा लगा रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली में जितने भी अपराध हुए हैं, उनमें से अधिकतर में सेक्स और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का कॉकटेल नजर आता है। और खास बात यह कि इस मामले में अब महिलाएं भी फेथफुल नहीं रह गई हैं।
बेशक, पुरूष तो पहले से ही इधर-उधर "मुंह मारने" के लिए बदनाम थे, लेकिन अब महिलाओं ने भी उन्हीं की राह चलना शुरू कर दिया है। अब उन्होंने सेक्स की खातिर भरोसे को दांव पर लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि तमाम बेचारे पुरूष अभी भी यही खुशफहमी पाले बैठे हैं कि महिलाएं कम से कम सेक्स की खातिर तो उन्हें चीट करने का कदम नहीं उठाएंगी, जबकि महिलाएं उनकी सोच से काफी आगे बढी चुकी हैं। बेशक, अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ऎसी कोई गलतफहमी पाले बैठे हैं, तो आपको जाग जाने की जरूरत है। वैसे, यह मामला इंटरनैशनल है।
हाल ही में हॉलीवुड स्टार çRस्टन स्टीवर्ट को डायरेक्टर रूपर्ट सैंडर्स के लिए अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिसन को चीट करने की वजह से काफी आलोचना का शिकार होना पडा था। गौरतलब है कि रॉबर्ट और क्रिस्टन की जोडी को परफेक्ट यंग सिलेब्रिटी कपल के तौर पर जाना जाता था। यहां तक कि क्रिस्टन को रॉबर्ट के गिफ्ट किए गए टैडीज के बिना नींद नहीं आती थी। ऎसे में, उनके फैंस भी यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर क्रिस्टन ने यह स्टेप क्यों उठायाक् आजकल मेल और फीमेल के बीच का गैप कम होता जा रहा है। फिर चाहे इसकी वजह दोनों का साथ काम करना हो या फिर कुछ और। यही वजह है कि अब महिलाओं ने भी सेक्स के लिए पुरूषों में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया है।Source: Dainik Bhaskar
बेशक, पुरूष तो पहले से ही इधर-उधर "मुंह मारने" के लिए बदनाम थे, लेकिन अब महिलाओं ने भी उन्हीं की राह चलना शुरू कर दिया है। अब उन्होंने सेक्स की खातिर भरोसे को दांव पर लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि तमाम बेचारे पुरूष अभी भी यही खुशफहमी पाले बैठे हैं कि महिलाएं कम से कम सेक्स की खातिर तो उन्हें चीट करने का कदम नहीं उठाएंगी, जबकि महिलाएं उनकी सोच से काफी आगे बढी चुकी हैं। बेशक, अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ऎसी कोई गलतफहमी पाले बैठे हैं, तो आपको जाग जाने की जरूरत है। वैसे, यह मामला इंटरनैशनल है।
हाल ही में हॉलीवुड स्टार çRस्टन स्टीवर्ट को डायरेक्टर रूपर्ट सैंडर्स के लिए अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट पैटिसन को चीट करने की वजह से काफी आलोचना का शिकार होना पडा था। गौरतलब है कि रॉबर्ट और क्रिस्टन की जोडी को परफेक्ट यंग सिलेब्रिटी कपल के तौर पर जाना जाता था। यहां तक कि क्रिस्टन को रॉबर्ट के गिफ्ट किए गए टैडीज के बिना नींद नहीं आती थी। ऎसे में, उनके फैंस भी यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर क्रिस्टन ने यह स्टेप क्यों उठायाक् आजकल मेल और फीमेल के बीच का गैप कम होता जा रहा है। फिर चाहे इसकी वजह दोनों का साथ काम करना हो या फिर कुछ और। यही वजह है कि अब महिलाओं ने भी सेक्स के लिए पुरूषों में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया है।Source: Dainik Bhaskar

No comments:
Post a Comment