क्यों जरूरी है फेसबुक पर अकांउट?
यह संभव है कि अच्छे मार्क्स और अच्छी किताबीजानकारी के बावजूद आप संदीप की तरह करियर में पिछड़ जाएं। इन दोनों चीजों के साथ आपकी पर्सनैलिटी और आपका सोशल नेटवर्क काफी मायने रखता है। हो सकता है कि आप फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर अकाउंट खोलने या उसे एक्सेस करने को समय की बर्बादी मानते हों, लेकिन कई कंपनियां इनके माध्यम से आपके व्यक्तित्व और अन्य चीजों के बारे में जानकारी जुटाती हैं। इसी से आपका स्वभाव और आपकी सोच का विश्लेषण किया जाता है। ये चीजें आज उनके लिए आपके बारे में वास्तविक जानकारी प्राप्त करने का यह एक महत्वपूर्ण जरिया बनता जा रहा है। आज अगर फेसबुक पर आपका अकाउंट नहीं है तो दोस्तों से लेकर नौकरी देने की इच्छुक कंपनियां और मनोवैज्ञानिकों तक के मन में भी आपके व्यक्तित्व के बारे में संदेह पैदा होने लगेगा। इस तथ्य को आप माने या माने पर ऐसा होने लगा है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि वास्तविक नाम से फेसबुक पर अकाउंट रखना यह दिखाता है कि दोस्तों, सहयोगियों और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अच्छे हैं, और आपकी जिंदगी सुलझी हुई हैं। आज देश में करीब पांच करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप फेसबुक पर नहीं हैं तो ऐसा लगना स्वाभाविक है कि आप कुछ छिपा रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar
प्रोफेशनल कैसे करें फेसबुक अपडेट
आप प्रोफेशनल हैं या फिर प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको फेसबुक का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें जिससे आपको शर्मिदा होना पड़े। दिखावे के लिए मीडिया में प्रमुखता से छाई हुई किसी चीज को मूल स्वरूप में पोस्ट करने से आपको गंभीरता से नहीं लिया जाएगा। आप जिन चीजों से नफरत करते हैं या फिर किसी व्यक्ति या कंपनी के बॉस से आपकी नहीं बनती है तो इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट करने से बचें। क्योंकि यह आपका बेहद निजी मामला है। आप फेसबुक को निजी जिंदगी की भड़ास निकालने का फोरम न बनाएं। कुछ लोग फेसबुक पर प्रोफेशल और निजी दो
तरह के अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं, लेकिन बाद में दोनों अकाउंट को मैनेज करना असंभव हो जाता है।साथ ही ऐसा करना फेसबुक की शर्तो के भी खिलाफ है। इसके अलावा आप फेसबुक पर फ्रेंड्स की लिस्ट को ठीक से मैनेज करें। किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को सोच- विचार कर एक्सेह्रश्वट करें। इस तरह आप सावधानियां बरतते हुए प्रोफाइल को संतुलित बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment