Thursday, 20 September 2012

क्या छोटा परिवार: सुखी परिवार देश को गरीबी से निकलने का रास्ता है?


VINAY ARYA


आज देश में गरीबो की गरीबी मिटाने के लिए सबसे पहले उनके बड़े बड़े परिवारों को छोटा होना जरुरी है जिससे कि वे अपने बच्चो को जीवन जरुरी वस्तुए उचित प्रमाण से उपलब्ध करा सके.
छोटा परिवा
र होने से जवाबदारिया एवं जरूरते भी कम होगी और उनको पूर्ण करना आसान होगा. जब खाना-कपडा जैसे प्राथमिक वस्तुए जुटाने में आसानी होगी तो शिक्षा का संचार भी होगा. और जैसे जैसे शिक्षा का फेलाव होगा उतना उतना देश के दिशा पोसिट
िव दिशा में आगे होगी.
क्या मानते है "छोटा परिवार: सुखी परिवार: देश को गरीबी और निरक्षरता से बाहर निकलने का रास्ता "?  

No comments:

Post a Comment