लेज़बियन बेटी का दिल जीतकर बन जाओ अरबपति!
हॉन्गकॉन्ग के एक अरबपति व्यवसायी ने अपनी लेज़बियन बेटी(गिगी चाओ मैंचेस्टर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं और बिज़नस करती हैं) का दिल जीतने और उससे शादी करने वाले व्यक्ति को 6.5 करोड़ डॉलर (करीब 350 करोड़ रुपए) इनाम देने की घोषणा की है। बेटी अभी भी कुआंरी है और एक अच्छा पति चाहती है। - लड़का गरीब हो या अमीर। लेकिन लड़के का दिल अच्छा होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment