Wednesday, 19 September 2012

सलमान का खुलासा: 'नहीं होने वाली है करीना और सैफ की शादी'

करीना कपूर  और सैफ अली खान के परिवार वालों की बयानबाजियों ने उनकी शादी को लेकर लगाई जा रही अटकलों को और हवा दे दी है। खबर तो थी कि शर्मिला टैगोर ने बाकायदा शादी के लिए लोगों को इन्वाइट करना भी शुरू कर दिया है।

एक ओर जहां सोहा अली खान शादी की तैयारियों के बारे में बात करती नजर आती हैं तो दूसरी ओर से खबर आती है कि सैफ के रिश्तेदारों में इस शादी को लेकर कोई उत्सुकता नहीं है और वे बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी में शामिल ही नहीं होना चाहते। 


सलमान कुछ अलग ही सोचते हैं, एक डेली न्यूजपेपर से बात करते हुए उन्होंने तो इस शादी को सिरे से ही नकार दिया और इसे बस कोरी अफवाह कह दिया। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सैफ-करीना की शादी अटेंड करेंगे, उन्होंने कहा, "चूंकि मुझे अभी तक कोई इनविटेशन नहीं मिला है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई शादी वादी होने वाली है। मैं तभी जाउंगा जब मुझे बुलाया जाएगा। शादी एक पर्सनल और प्राइवेट मैटर है। जब मैं शादी करूंगा मुझे नहीं लगता कि मैं किसी को भी बुलाउंगा।"

अब हम इसका क्या मतलब निकालें? क्या सलमान अपनी सच्ची दोस्ती निभा रहे हैं क्योंकि करीना भी अभी तक अपनी शादी के बारे में इंकार ही करती आई हैं? या फिर सलमान अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं?

Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment