Wednesday, 19 September 2012

किम-कान्ये के बाद अब मिला और एनिस ने भी छोड़ी शर्म!

PICS: किम-कान्ये के बाद अब मिला और एनिस ने भी छोड़ी शर्म!

अभी कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट कहीं भी हों एक-दूसरे के जिस्मों से खेला करते हैं। दोनों के हाथ एक-दूसरे के शरीर पर चलते रहते हैं। दोनों अभी हाल ही में जब न्यूयॉर्क फैशन वीक के पार्ट मर्चेसा रनवे शो में पहुंचे थे, कैमरे में काफी अंतरंग हरकतें देखे गए थे।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, "कॉन्ये किम की 'फर' वाली जैकेट से खेल रहे थे। उन्होंने किम को पूरे टाइम अपने बाहों में जकड़ रखा था और किम उनके पैर के अंदर कुछ कर रही थीं। वे बमुश्किल अपने हाथों को रोक रहे थे।"


अब ऐसी ही हरकत की खबर मिला कुनिस और एस्टन कुचर को लेकर आ रही है। वे कुछ ज्यादा ही इंटीमेट होते देखे गए। दोनों अभी हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी में बिग एप्पल के पास और सेंट्रल पार्क में देखे गए, जहां वे काफी कुछ कर रहे थे और एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे।

कुनिस ने कहा, "सुनो एस्टन, हैग आउट। हम एक-दूसरे को करीब 15 साल से जानते हैं। हमारे कई आपसी दोस्त हैं। हम एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं। यही बात है न! हमारे बीच कोई पागल प्रेम कहानी नहीं है, है न!"



क्या आपको लगता है कि अमेरिकी एक्टर्स की यह जोड़ी जो कर रही थी वो सही है?
Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment