जयपुर।मोबाइल की दुकान करने वाला एक युवक महारानी कॉलेज की छात्रा को अगवा कर सीकर और अलवर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी और उसका भाई छात्रा को सिंधी कैंप लेकर आया। इसी दौरान छात्रा दोनों भाइयों के चंगुल से छूट कर घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
युवती की रिपोर्ट पर लालकोठी थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद जांगिड़ उर्फ बब्लू (22) तथा मनोज कुमार जांगिड़ (25) सीकर के पास स्थित दुगोली गांव के रहने वाले है। जयपुर में गुर्जर की थड़ी चंपा नगर में रहते हैं। छात्रा महारानी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है।युवती की रिपोर्ट पर लालकोठी थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह 15 फरवरी को महारानी कॉलेज के सामने खड़ी थी। इस दौरान उसका पूर्व परिचित युवक विनोद जांगिड़ आया और घर छोडऩे की बात कहकर गाड़ी में बिठा कर ले गया। आरोपी उसे चंपा नगर स्थित घर ले गया। जहां से प्रताप नगर में आर्य मंदिर में ले गया और शादी कर ली। इसके बाद उसे घर छोड़ दिया।
22 अगस्त को आरोपी फिर आया और उसे गाड़ी में बिठाकर अलवर में रहने वाले उसके रिश्तेदार के घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सीकर ले गया। पीडि़ता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी विनोद का भाई मनोज कुमार भी आ गया। जिसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। 26 अगस्त को दोनों उसे सिंधी कैंप लेकर आए। जहां से वह भागकर अपने घर चली गई। इसके बाद लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Source: Dainik BHaskar
No comments:
Post a Comment