Tuesday, 18 September 2012

6 की बच्ची,10 साल का बलात्कारी


 

जयपुर। राजस्थान में एक 6 साल की बच्ची से महज 10 साल के बालक के रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना यहां चौमूं थाना इलाका क्षेत्र में 14 सितम्बर की है। जानकारी के अनुसार यहां एक मोहल्ले में आरोपी बच्चे ने पड़ोसी की 6 साल की बच्ची से खेल-खेल में दुष्कर्म कर
डाला। 

सूत्रों के अनुसार घटना वाले दिन खेलते-खेलते आरोपी बालक बच्ची को अपने कमरे में ले गया। कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बच्ची के मां-बाप पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो बालक बक्से के पीछे छिप गया और बच्ची ने दरवाजा खोला। बच्ची के अंत:वस्त्र उतरे हुए थे लेकिन बच्ची के माता-पिता को उस दौरान दुष्कर्म का आभास नहीं हुआ। 

यूं हुआ खुलासा

महज 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह बच्ची को नहलाने के दौरान मां को बच्ची ने पीड़ा होने की शिकायत की। बच्ची के मां-बाप उसे लेकर अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म का मामला बताया। 

Source: Patrika

No comments:

Post a Comment