एक वेबसाइट के अनुसार जब से फैशन वीक के दौरान दोनों मिले हैं तभी से दोनों की नजदीकियां भी काफी बड़ गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि 31 वर्षीय हिल्टन जुलाई में ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रैंड साय वेटस से अलग हुई थी।
हालांकि हिल्टन ने बात को टालते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हर औरत का सपना होता हैं कि उसकी शादी हो और उसका एक परिवार हो। लेकिन मैं अभी इतनी बिजी हूं कि मेरे पास इन चीजों के लिए समय नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वो समय आएगा तो वह काफी शानदार होगा लेकिन अभी मैं सिंगल हूं और एक स्वतंत्र महिला की जिंदगी जी कर मैं काफी खुश हूं।
Source: Patrika
No comments:
Post a Comment