स्‍मार्ट फोन से फेसबुक पर अपलोड हुई हनीमून की तस्‍वीरें, शादी टूटने की आई नौबत

Sunday, 7 July 2013



आगरा. मध्‍य प्रदेश की सरकार लिव-इन रिलेशनशिप को हरी झंडी देने की तैयारी में है तो फुटबॉल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो अपने अफेयर को लेकर विवादों में हैं। लेकिन इस बीच स्‍मार्टफोन पर जरा सी लापरवाही से शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें आईं हैं। स्‍मार्ट फोन का उपयोग करना आपको नहीं आता है तो बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है। आगरा, मथुरा और एटा में ऐसे तीन लोगों की पत्नियों की अंतरंग फोटो गलती से फेसबुक पर अपलोड हो गई। इन्हें सामाजिक रूप से शर्मसार होना पड़ा। दो लोगों के वैवाहिक जीवन में खटास आ गई। पुलिस की साइबर टीम ने जब समझाया तब पत्नी घर लौटी।

आगरा में सदर का एक व्यापारी हनीमून पर विदेश गया था। वहां उसने मजाक में पत्नी की ऐसी फोटो खींची, जो बेडरूम तक ही सीमित रह सकती हैं। लौटकर आने के बाद वह फोटो डिलीट करना भूल गया। उसने स्मार्ट फोन से फेसबुक लॉगऑन किया। गलती से ऑटो सिंक का ऑप्शन दब गया और मोबाइल में मौजूद तमाम तस्वीरें फेसबुक पर सार्वजनिक हो गईं। तमाम लोगों के फोन आने लगे। दोनों बेहद शर्मसार हुए। पत्नी को लगा कि पति ने जानबूझकर बदमाशी की है। उसकी शादी जनवरी में ही हुई थी। पत्नी सदर थाना पति के खिलाफ मुकदमा लिखवाने को पहुंची। पुलिस की पूछताछ में व्यापारी हमेशा कहता रहा कि उसने फोटो फेसबुक पर नहीं डाले हैं। सीओ सदर रामसुरेश यादव ने मामले को साइबर क्राइम टीम को दे दिया।

मोबाइल की जांच हुई तो पाया गया कि मोबाइल में ऑटो सिंक ऑप्शन ऑन था। इसी वजह से तमाम अंतरंग तस्वीरें फेसबुक पर ऑनलाइन हो गई थी। साइबर क्राइम टीम ने सभी फोटो डिलीट करवाए। इसके बाद पुलिस ने पति और पत्नी के परिवारवालों की पंचायत करवाई। इसमें साइबर क्राइम टीम ने पत्नी और उसके परिवारवालों को समझाया कि स्मार्ट फोन ऑपरेट करने में जानकारी के अभाव की वजह से ऐसा हुआ था। काफी समझाने के बाद पत्नी ने शिकायत वापस ली और पति के पास रहने गई।

दूसरा मामला मथुरा का है। यहां भी एक अधिकारी ने फेसबुक पर ऑटो सिंक ऑप्शन ऑन कर दिया था। पत्नी मुकदमा दायर करने पहुंची। लेकिन साइबर क्राइम पुलिस के बीच बचाव पर दाम्पत्य जीवन संभल सका। एटा में आलू व्यापारी के खिलाफ पत्नी ने दो सप्ताह पहले मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने आरोप लगाया कि पति ने बदनाम करने के लिए फेसबुक एकाउंट हैक कर आपत्तिजनक तस्वीरें डाल दी हैं। यहां भी मामला ऑटो सिंक का था। बाद में पता चला कि पत्नी ने ही दो महीने पहले पति के स्मार्ट फोन पर फेसबुक लॉग किया था। इसके बाद पति ने गलती से ऑटो सिंक ऑप्शन दबा दिया। यहां भी परिवार टूटने से बचा।

आईटी एक्सपर्ट उदय किशोर कहते हैं कि ऑटो सिंक ऑपशन की सेटिंग ध्यान से पढ़नी चाहिए। फेसबुक कनेक्ट करते ही एक नोट आता है- डू यू वांट फोटो गैलरी ऑटो सिंक। इस ऑप्शन के आने पर नो करना चाहिए। यदि भूलवश ऐसा हुआ तो तमाम तस्वीरें फेसबुक पर अपने आप अपलोड हो जाएंगी।
बरेली डीआईजी बन मेरठ की युवती से चैटिंग करना एक सिपाही को महंगा पड़ा। डीआईजी ने उसे तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पांडवनगर निवासी एक युवती की फेसबुक पर डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इस युवती के अनुसार उसने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया।

कई दिनों तक युवती और डीआईजी के फेसबुक से आपस में चैटिंग होती रही। कुछ दिन पहले युवती की फेसबुक पर दोस्त बने डीआईजी से उनके मोबाइल पर बात करने की इच्छा हुई। इस पर उसने मोबाइल नंबर लेकर उस पर फोन किया तो डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा ने युवती से चैटिंग से इंकार कर दिया। अलबत्ता, डीआईजी ने युवती से घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। डीआईजी बरेली विजय सिंह मीणा ने रविवार को बताया कि जांच में पता चला कि कार्यालय में ही तैनात एक सिपाही अनंग लाल उनके फेसबुक एकाउंट से युवती के साथ चैटिंग कर रहा था। उन्होंने बताया कि उनके पदेन फेसबुक अकाउंट चलाने के लिए अनंग लाल की ड्यूटी लगाई गई थी। डीआईजी के अनुसार अनंगपाल उनके पदेन फेसबुक एकाउंट पर आने वाली शिकायतों को हमारे सामने रखता था, जिसका वे अपने स्तर से समाधान करते थे। डीआईजी के अनुसार अनंगपाल द्वारा उनके पदेन फेसबुक एकाउंट का दुरुपयोग किए जाने का खुलासा होने के बाद उसको तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर करने के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़