Sunday, 28 April 2013

कोकीन से भी ज्‍यादा नशा होता है सच्‍चे प्‍यार में




अगर आपने सच्‍चा प्‍यार किया है तो तड़प भी महसूस करते होंगे। क्‍योंकि प्‍यार करने के लिए केवल दिल जिम्‍मेदार नहीं बल्कि दिमाग भी जिम्‍मेदार है।
शोध के अनुसार किसी से प्यार होने में मुख्य भूमिका दिमाग की होती है न कि दिल की। 
यह अध्ययन स्टेट विश्वविद्यालय के लिए शोधकर्ताओं ने किया। शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि समान्य भाषा में समझा जाए तो एक प्रेमी या प्रेमिका को अपने पार्टनर के लिए वैसी ही तड़प महसूस होती है जैसी मादक पदार्थ कोकीन का नशा करने वालों को कोकीन के लिए होती है। 

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके लिए दिमाग जिम्मेदार होता है न कि दिल। इसलिए जब आपको किसी से प्यार होता है तो वह दिमाग के कारण होता है और प्‍यार को पाने के लिए जो तड़प आप महसूस करते हैं उसके लिए दिमाग ही उकसाता है।

1 comment:

  1. sache pyar ka nasha to such sbse jyada hota hai...ye to bs ek pyar krne wala hi samajh sakta hai

    ReplyDelete