अब खुलेगी गुरुघंटाल बाबाओं की पोल!

Monday, 25 March 2013



रफ़्तार  24 न्यूज। इंटरनेट डेस्क


जादू टोना, वशीकरण, काला जादू के नाम पर आए दिन लाखों रूपयों की ठगी का वारदातें सामने आती रहती हैं। भोले.भाले लोग इन गुरूघंटाल बाबाओं के झांसे में आ जाते हैं। काला जादू सम्भव है या नहीं इसे लेकर तो एक लंबी बहस जारी है। एक ओर साइंस में भी वशीकरण या हिप्नोटिशम मौजूद है। परन्तु गली.मुहल्लों में खुली बाबाओं की दुकानों पर बैठे महाशय कितने ज्ञानी है इसका तो आए दिन खुलासा होता ही रहता है। सबसे दुखद बात यह है कि ठगी के शिकार पीडि़त बदनामी के डर से शिकायत भी नहीं करते।
याद रखिए! आपकी शिकायत से भले ही आपका पैसा वापस न मिले। परन्तु आप जैसे  तमाम मासूम लोग इस गोरखधंधे से गुमराह होने से बच सकते हैं।
हम बनेंगे आपकी आवाज... अपनी शिकायतें हमें इमेल करें आपका नाम, पता आदि बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा। अगर आप चाहते हैं सबसे सामने आना अपनी असली पहचान के साथ तो भी हम आपके साथ हैं, बस ईमेल के अंत में लिख दें कि आपकी पहचान गोपनीय न रखी जाए।
हम हर शिकायत को निष्पक्ष प्रकाशित करेंगे, जिससे अन्य लोग फंसने से बस सकें। साथ ही अगर कोई झूठी शिकायत हम तक पहुंचती है तो आरोपी भी पूर्ण स्वतंत्र हैं, वे भी हमें ईमेल करें हम उन्हें भी निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करेंगे। इस मुहिम में हमारी कोशिश सिर्फ और सिर्फ सच सामने लाने की होगी। आपसे वादा है किसी भी प्रकार से किसी बाबा आदि का विज्ञापन, खबर हम पैसे के लालच में कतई प्रकाशित नहीं करेंगे। सिर्फ और सिर्फ सच सामने लाना हमारा मकसद होगा।


हमारी ईमेल आईडी है- raftar24news@gmail.com  and editor@raftaar24news.com

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़