Thursday, 22 November 2012

फ्री मे करें कुंवारी लडकी से शादी!

पेइचिंग। अगर आप किसी लडकी शादी करे और शादी के कुछ दिन बाद वो आपको छोडकर चली जाए तो आपकी तो परेशानी बढ जाएगी। लेकिन चीन में ऎसे परेशान लोगों के लिए अलग ही तरीका निकाला है। चीन के मैरिज ब्यूरो ने वहां के लोगों को लुभाने के लिए विज्ञापनों के जरिये अजीब तरह की कवायद शुरू किया है।

विज्ञापनों के द्वारा यहां के मैरिज ब्यूरो ने कहा है कि अगर कोई चीनी पुरूष किसी वियतनाम की महिला से शादी करता है और वह भाग जाती है तो बदले में वें उसकी वियतनाम की कुंवारी लडकी से मुफ्त में शादी करवाएंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार मैचमेकिंग एजेंसियों ने अपने नए विज्ञापन में कहा है कि चीनी पुरूष वियतनाम की कुंवारी लडकी से 3 महीनों में शादी कर सकते हैं, बस इसके लिए उन्हें 32 हजार डॉलर देने होंगे। इसके साथ ही विज्ञापन में इस बात का भी भरोसा दिलाया गया है कि लडकी कुंवारी होगी और अगर वह शादी के बाद भाग जाती है तो एक साल के भीतर दूसरी शादी करवाई जाएगी। चीन में महिलाओं को खरीदने की खबर के खुलासे के डर से लोग पत्नी के खोने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते। चीन में सेक्स रेश्यो असंतुलित होने के कारण कई चीनी पुरूष वियतनाम की महिलाओं से शादी कर रहे हैं।

Source:Khaskhabar

No comments:

Post a Comment