Thursday, 1 November 2012

लीक हुआ पूनम की फिल्म का पोस्टर


पूनम की आने वाली एडल्ट फिल्म का पोस्टर लीक हो गया है। यह लीक हुआ है या जानबूझ कर लीक किया गया है इसे पूनम ही बता सकती हैं। इस पोस्टर के लीक होने की  चर्चा फिल्मी गलियारों में हो रही है। पूनम की यह तस्वीर बड़े अजीब कैमरा एंगल से ली गई है। 

कंट्रोवर्सी गर्ल पूनम पांडे ने बताया है कि उन्होंने एक एडल्ट फिल्म साइन की है। पूनम ने कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म सिर्फ पांच अक्षरों से शुरू होती है पहला अक्षर ए है। दूसरा अक्षर एच है जिसके लिए उन्होंने लिखा है एच फॉर हैबिट यानी कि दर्शक उन्हें अपनी आदत बना ले।

तीसरा अक्षर है एस यानी सेक्स और चौथा अक्षर एन फॉर यानी न्यूड और पांचवा अक्षर 'ए' है यानी कि ए फॉर एप्पल? नहीं! अप्लाई ..टू माई बॉडी। पूनम ने आगे लिखा है कि अब तक उन्होंने अपनी फिल्म के पांचो अक्षर ए,एच,एस,एन और ए को पोस्ट कर दिया है। 

पूनम ने कहा है की अब आप लोगों को बताना है कि उनकी फिल्म का नाम क्या है। फिल्म का शीर्षक पांच अक्षरों से ही शुरू होता है। फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना कर रहे हैं। जिन्होंने जिस्म 2 का निर्देशन किया है।Source-amarujala

No comments:

Post a Comment