Thursday, 22 November 2012

सविता की मौत की जांच में नहीं होगी जनता की भागीदारी


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 


लंदन। आयरलैंड ने भारतीय डेंटिस्ट सविता हलप्पनवार की मौत की जाच में जनता की भागीदारी की मांग ठुकरा दी है। यह मांग सविता के पति ने आयरलैंड सरकार से की थी। आयरलैंड ने साफ किया कि जाच को मौजूदा स्वरूप में ही आगे बढ़ाया जाएगा।

सविता हलप्पनवार
प्रधानमंत्री एंडा कैनी ने सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार के जाच में सहयोग करने से इंकार करने पर जाच दल से तीन डॉक्टरों को हटा दिया। हालाकि प्रवीण ने इसे नाकाफी बताया है और जाच में मदद से इंकार किया है। इस पर प्रधानमंत्री कैनी ने प्रवीण से जाच में मदद करने की अपील की है। आयरिश स्वास्थ्य मंत्री जेम्स रेली ने कहा कि वह चाहते हैं कि हेल्थ एंड सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव (एचएसई) जाच जल्द से जल्द पूरी करें।

विवाद भी इसी को लेकर है। प्रवीण चाहते हैं कि जाच में एचएसई का दखल न हो। जाच दल से हटाए गए तीनों डॉक्टर गैलवे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से हैं। इस मामले की जाच के लिए सात सदस्यीय दल बनाए जाने के कुछ घटों के भीतर ही प्रधानमंत्री कैनी ने संसद में इन डॉक्टरों को दल से हटाए जाने की घोषणा की। कैनी ने भरोसा दिलाया, ये तीन डॉक्टर जाच दल का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह उन लोगों को शामिल किया जाए जिनका अस्पताल से कोई संबंध न हो। प्रवीण ने कहा, सिर्फ तीन डॉक्टरों को हटाना काफी नहीं है। उन्होंने हमसे चर्चा किए बगैर पैनल बना दिया। एचएसई के कारण ही मेरी पत्नी की जान गई है।

No comments:

Post a Comment