Thursday, 22 November 2012

बिगबॉस' में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला


रानी कश्यप । रफ़्तार 24 न्यूज़ 


ज्योति आमगी.
कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले रियलिटी शो बिग बॉस-6 में जल्द ही दुनिया की सबसे छोटी कद की एक महिला दिखाई देगी. इस महिला का नाम है ज्योति आमगी.

ज्योति सिर्फ 62.8 सेंटीमीटर (तकरीबन दो फुट एक इंच) लंबी हैं. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस ने दुनिया की सबसे छोटी महिला घोषित किया है.

वह इमाम सिद्दिकी के ‘बिगबॉस’ से बाहर होने के बाद वहां जा रही हैं. नागपुर की रहने वाली ज्योति 19 साल की 

No comments:

Post a Comment