गोपाल गिरी
लखीमपुर खीरी। इण्डो नेपाल बार्डर पर वर्षों से चल रही गौरीफंटा कोतवाली अब बढिया इमारत मे तब्दील हो गर्इ है। कोतवाली गौरीफंटा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन सुभाष चन्द्र ने किया। इस भवन को काफी सुख सुविधाओ से सुसजिजत किया गया। इस भवन में रहकर पुलिसजन बखूबी आमजनमानस की सेवा कर सकेंगे। ज्ञात हो पहले इण्डो नेपाल बार्डर पर छप्पर के नीचे सन 1992 से गौरीफंटा पुलिस चौकी चल रही थी, इसमें तैनात सभी पुलिस कर्मियो को विभिन्न मौसमो में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। आर्इ0जी0 लखनऊ जोन ने फीता काटकर इस नवीन भवन का उदघाटन किया। इसके बाद सुभाष चन्द्र को गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व एस0पी0 दलबीर सिंह यादव सहित अपर पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने वृक्षारोपण भी किया। इणिडयन एकेडमी पलिया के बच्चो ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में बोलते हुए आर्इ0जी0 जोन ने कहा कि सीमा पर पूर्व में स्थापित चौकी पर कार्यरत पुलिसजनो को काफी दिक्कते उठानी पड़ती थी जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती थी। उन्होने कहा कि पुलिस का कार्य है जनता की सुरक्षा करना। जिस पर सभी पुलिस कर्मियो को सजग रहना चाहिये। उन्होने जनता से भी पुलिस के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि पुलिस अधीक्षक सीमा पर हो रही खाद व अन्य वस्तुओ की तस्करी पर पूर्णतया विराम लगायें। पेड़ो का कटान नही होना चाहिये, उन्होने यह भी कहा कि पुलिस यदि ठान ले तो शत प्रतिशत पेड़ो का अवैध कटान रुकेगा। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक दलबीर सिंह यादव ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी रात्रि गश्त अवश्य करें, बार्डर के थाने तिकोनिया, चन्दन चौकी, सम्पूर्णानगर व गौरीफंटा, से तस्करी की शिकायते आती है। उन्होने कहा कि खाद की तस्करी बन्द करायी जायेगी। बार्डर के थानो का एम0एच0ए0 हेडक्वाटर लखनऊ से सीधा सम्पर्क रहेगा। पेड़ो के अवैध कटान पर शत प्रतिशत प्रतिबंध लगाया जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक के0जी0 पटेल, आर0ए0 उस्मानी, श्रीनगर से विधायक रामसरन, ए0डी0एम0 वियोधन सहित अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखे। आर्इ0जी0 जोन को पुलिस अधीक्षक द्वारा महाराणा प्रताप का मोमेण्टो प्रदान किया गया। अन्त में ए0एस0पी0 सौमित्र यादव ने समारोह में पधारे सभी लोगो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सी0ओ0 पलिया नितेश सिंह, गौरीफंटा कोतवाली प्रभारी कुंवर पाल सिंह, सी0ओ0 महेश सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, सी0एफ0ओ0, एस0डी0एम0 पलिया, एस0पी0 कस्टम, पलिया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो सहित तमाम इलाकायी लोग उपसिथत रहे। कार्यक्रम का संचालन सी0ओ0 पलिया नितेश सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment